आज होगा एकमा नपं के मुख्य पार्षद का चुनाव

छपरा (सदर) : एकमा बाजार नगर पंचायत के मुख्य पार्षद एवं उप मुख्य पार्षद का चुनाव शुक्रवार को सदर एसडीओ सह एकमा बाजार नगर पंचायत के निर्वाची पदाधिकारी सुनील कुमार के कार्यालय कक्ष में होगा. दो पालियों में होने वाले इस चुनाव को लेकर सदर एसडीओ कार्यालय परिसर के दौ सौ मीटर की परिधि में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2016 12:11 AM

छपरा (सदर) : एकमा बाजार नगर पंचायत के मुख्य पार्षद एवं उप मुख्य पार्षद का चुनाव शुक्रवार को सदर एसडीओ सह एकमा बाजार नगर पंचायत के निर्वाची पदाधिकारी सुनील कुमार के कार्यालय कक्ष में होगा. दो पालियों में होने वाले इस चुनाव को लेकर सदर एसडीओ कार्यालय परिसर के दौ सौ मीटर की परिधि में जहां निषेधाज्ञा लागू की गयी वहीं भारी संख्या में मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी, जवान तैनात किये गये है. सदर एसडीओ सुनील कुमार के अनुसार मुख्य पार्षद एवं उप मुख्य पार्षद के चुनाव के लिए पूर्वाह्न 11 बजे से प्रक्रिया शुरू होगी. इस दौरान सर्व प्रथम सभी 19 नव निर्वाचित वार्ड पार्षदों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी जायेगी.

इसके बाद पहले मुख्य पार्षद तथा उसके बाद उपमुख्य पार्षद का चुनाव कराया जायेगा. साथ ही नव निर्वाचित मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी जायेगी. आयोग के निर्देश के आलोक में चुनाव के दौरान प्रक्रिया को पूरी करने के लिए पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों की जहां तैनाती की गयी है वहीं प्रेक्षक के रूप में एडीएम अरुण कुमार को प्रतिनियुक्त किया गया है. चुनाव को लेकर नव निर्वाचित पार्षदों में गहमागहमी व गोलबंदी चरम पर है.
एसडीओ कार्यालय परिसर के दो सौ मीटर की परिधि में रहेगी निषेधाज्ञा
मजिस्ट्रेट व भारी संख्या में पुलिस बल तैनात

Next Article

Exit mobile version