कर्मचारी महासंघ का प्रदर्शन
छपरा (सदर) : केंद्रीय कर्मियों के अनुरूप राज्य कर्मियों एवं पेंशन भोगियों के वेतन पुनरीक्षण लागू करने तथा कर्मचारियों के अन्य स्थानीय मांगों को लेकर बिहार अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ ने गुरुवार को समाहर्ता सारण के समक्ष प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व जिला संघ के महामंत्री सह प्रमंडलीय मंत्री उपेंद्र नाथ पांडेय ने किया. कर्मचारियों के […]
छपरा (सदर) : केंद्रीय कर्मियों के अनुरूप राज्य कर्मियों एवं पेंशन भोगियों के वेतन पुनरीक्षण लागू करने तथा कर्मचारियों के अन्य स्थानीय मांगों को लेकर बिहार अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ ने गुरुवार को समाहर्ता सारण के समक्ष प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व जिला संघ के महामंत्री सह प्रमंडलीय मंत्री उपेंद्र नाथ पांडेय ने किया.
कर्मचारियों के प्रदर्शन से पूर्व जिला पार्षद के गेट पर एक आम सभा हुई. जिसकी अध्यक्षता राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के जिलाध्यक्ष नरेंद्र कुमार सिंह ने की. कर्मचारियों को संबोधित करते हुए संघ के महामंत्री उपेंद्र नाथ पांडेय ने कहा कि राज्य सरकार के आदेश व प्रशासन द्वारा बार-बार आश्वासन के बावजूद अनुसेवियों को अबतक चतुर्थवर्गीय कर्मी का दर्जा नहीं मिल पाया. इस दौरान कार्यपालक सहायकों एवं संविदा पर सभी कर्मियों को सरकारी सेवक घोषित करने की मांग की गयी.
अपनी नव सूत्री मांगों की अविलंब पूर्ति करने के साथ-साथ पत्राचार लिपिकों के वेतन में एकरूपता लाने की मांग करते हुए कर्मचारी संघ के नेताओं ने कहा कि जिला प्रशासन अविलंब अनुसेवियों के जिलाध्यक्ष को बुलाकर वार्ता करने का आग्रह किया गया. कर्मचारी नेताओं मथुरा प्रसाद, सुरेश चौधरी, रामसुरत प्रसाद यादव, वीरेंद्र राय, संजय सिंह, , विंदा देवी, अरूण शंकर चौबे आदि ने प्रदर्शनकारियों को संबोधित किया.