बनियापुर : फरवरी 2017 तक का वेतन आवंटन उपलब्ध होने के बाद भी विगत दो महीने से नियमित शिक्षकों का वेतन भुगतान लंबित होने से शिक्षकों में आक्रोश व्याप्त है. प्राथमिक शिक्षक संघ के अंचल सचिव अनुज कुमार तथा अध्यक्ष ब्रजकिशोर त्रिपाठी ने कहा कि आवंटन उपलब्ध होने के बाद भी स्थानीय स्तर पर पदाधिकारियों की लापरवाही के कारण प्रखंड के लगभग दो सौ नियमित शिक्षक आर्थिक तंगी से जूझ रहे है. मगर सामने दीपावली और छठ पर्व है. ऐसे में खर्च की अधिकता को लेकर परेशानी झेलनी पड़ रही है. मालूम हो कि विभागीय निर्देशानुसार शिक्षकों को दुर्गापूजा से पहले सितंबर माह का भुगतान हर-हाल में कर देना था. अध्यक्ष तथा सचिव ने बताया कि छठ के पूर्व यदि भुगतान नहीं किया गया तो शिक्षक चरणबद्ध आंदोलन के लिए बाध्य होंगे. इधर नियोजित शिक्षकों का भी सितम्बर माह का वेतन भुगतान लंबित है. जबकि कई अन्य प्रखंडो में भुगतान हो चुका है. वही विभाग की ओर से अक्तूबर माह के वेतन भुगतान के लिये जिले में राशि उपलब्ध करायी जा चुकी है. मगर भुगतान कार्य में देरी होने से शिक्षकों में असंतोष व्याप्त है.
दर्जनों नियोजित शिक्षको का कहना है कि अब तक पूर्व के कई एरियर का भी भुगतान बकाया है. संवर्द्धन कोर्ष और दक्षता परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके शिक्षको को मिलने वाली अतिरिक्त राशि का भुगतान नहीं किया गया है. वही गत जनवरी महीने में बढ़ाई गई छह प्रतिशत महंगाई भत्ता का भी अप्रैल महीने तक का एरियर बाधित है. जबकि कुछ शिक्षकों से अवैध राशि की उगाही कर एरियर का भुगतान कर दिया गया है.