13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूरे दिन जाम से सड़कों पर रेंगते रहे वाहन

छपरा (सदर) : दीपावली के अवसर पर बाजारों में ग्राहकों की उमड़ी भीड़ तथा शहर में यातायात की लचर व्यवस्था के कारण विभिन्न व्यावसायिक मंडियों में पूरे दिन जाम का नजारा दिखा. एक ओर विभिन्न व्यावसायिक मंडियों में अस्थायी दुकानदार अपने सामान को रोड के किनारे रखकर बिक्री करते रहें. जिससे जाम की स्थिति बनी […]

छपरा (सदर) : दीपावली के अवसर पर बाजारों में ग्राहकों की उमड़ी भीड़ तथा शहर में यातायात की लचर व्यवस्था के कारण विभिन्न व्यावसायिक मंडियों में पूरे दिन जाम का नजारा दिखा. एक ओर विभिन्न व्यावसायिक मंडियों में अस्थायी दुकानदार अपने सामान को रोड के किनारे रखकर बिक्री करते रहें.

जिससे जाम की स्थिति बनी रही. वहीं स्थायी दुकानदारों द्वारा भी अपने दुकानों के आगे बने प्लेटफॉर्म पर सामान को रख देने के कारण पैदल चलने वालों को परेशानी हुई. वहीं शहर के नगरपालिका चौक से मौना चौक, गांधी चौक होते जाने वाली सड़क, साढ़ा-ढ़ाला मौना चौक, साहेबगंज होते नगर थाना चौक जाने वाली सड़क, साहेबगंज चौक से कटहरी बाग जाने

वाली सड़क के अलावें, नगरपालिका चौक से राजेंद्र सरोवर जाने वाली, नगर पालिका चौक से जोगिनिया कोठी जाने वाली सड़कों पर पूरे दिन जाम के कारण वाहनों की कौन कहें आम जन सड़कते दिखे. हालांकि प्रशासन द्वारा विभिन्न स्थानों पर ट्रैफिक पुलिस व अन्य जवानों की तैनाती की परंतु, यातायात के लचर व्यवस्था के कारण पूरी तरह से यातायात नियमों की जहां धज्जियां उड़ रही थी वहीं ऑटोमेटिक सवारियों के वाहनों में अनावश्यक इंधन जल रहे थे जो अंतत: देशी की क्षति के साथ-साथ आम लोगों के लिए वायू प्रदूषण का कारण पूरे दिन बना रहा है.

मिट्टी के दीपकों की डिमांड रही ज्यादा
इस बार ग्राहकों में सबसे ज्यादा क्रेज मिट्टी से बने दीपकों के साथ-साथ भारत में निर्मित झालड़ आदि के प्रति दिखा. एक इलेक्ट्रॉनिक सजावट के सामान व मोमबत्ती विक्रेता, असलम के अनुसार चीन में बनें पटाखों व मुमबत्ती के अलावा सजावट के इलेक्ट्रॉनिक सामान की बिक्री 55 से 60 फीसदी कम हुई. वहीं मिट्टी के दीये या अन्य बर्तन यथा, पूजन सामग्री बनाने वाले इस पेशे से जुड़े लोगों की बल्ले-बल्ले है. उनका कहना है कि गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष दुगना से ज्यादा मांग ग्राहकों के द्वारा की जा रही है. यहीं नहीं इंडिया में निर्मित पटाखों की ही ज्यादा डीमांड आम जन कर रहें है.
वाहनों की हुई खूब बिक्री
दीपावली को देखते हुए वाहनों की जमकर बिक्री हुई. युवाओं द्वारा हो पहिया वाहनों की खूब खरीदारी की गयी. गाड़ियों के शो रूम के मैनेजर बताते हैं कि लोगों की ओर गाड़ियों की बुकिंग पहले से ही करा दी गई थी. जिले भर में शो रूम में दिन भर भीड़ लगी रही. लोगों का कहना था कि दीपावली में मनपंसदीदा वाहनों पर कई ऑफर भी मिल रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें