छपरा (सदर) : दीपावली के अवसर पर बाजारों में ग्राहकों की उमड़ी भीड़ तथा शहर में यातायात की लचर व्यवस्था के कारण विभिन्न व्यावसायिक मंडियों में पूरे दिन जाम का नजारा दिखा. एक ओर विभिन्न व्यावसायिक मंडियों में अस्थायी दुकानदार अपने सामान को रोड के किनारे रखकर बिक्री करते रहें.
जिससे जाम की स्थिति बनी रही. वहीं स्थायी दुकानदारों द्वारा भी अपने दुकानों के आगे बने प्लेटफॉर्म पर सामान को रख देने के कारण पैदल चलने वालों को परेशानी हुई. वहीं शहर के नगरपालिका चौक से मौना चौक, गांधी चौक होते जाने वाली सड़क, साढ़ा-ढ़ाला मौना चौक, साहेबगंज होते नगर थाना चौक जाने वाली सड़क, साहेबगंज चौक से कटहरी बाग जाने
वाली सड़क के अलावें, नगरपालिका चौक से राजेंद्र सरोवर जाने वाली, नगर पालिका चौक से जोगिनिया कोठी जाने वाली सड़कों पर पूरे दिन जाम के कारण वाहनों की कौन कहें आम जन सड़कते दिखे. हालांकि प्रशासन द्वारा विभिन्न स्थानों पर ट्रैफिक पुलिस व अन्य जवानों की तैनाती की परंतु, यातायात के लचर व्यवस्था के कारण पूरी तरह से यातायात नियमों की जहां धज्जियां उड़ रही थी वहीं ऑटोमेटिक सवारियों के वाहनों में अनावश्यक इंधन जल रहे थे जो अंतत: देशी की क्षति के साथ-साथ आम लोगों के लिए वायू प्रदूषण का कारण पूरे दिन बना रहा है.