दीपावली पर बाजार गुलजार, जमकर हुई खरीदारी

छपरा (सदर) : दीपों का पर्व दीपावली रविवार को होना है. ऐसी स्थिति में इस ज्योति पर्व को मनाने के लिए शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों के विभिन्न बाजारों में प्रत्येक हिंदू परिवार के पुरुष एवं महिला दीपक, मोमबत्ती, पूजा की सामग्री यथा, लक्ष्मी गणेश की मूर्तियां, पूजन के लिए कपड़े, मिठाइयां, पूजा के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2016 12:18 AM

छपरा (सदर) : दीपों का पर्व दीपावली रविवार को होना है. ऐसी स्थिति में इस ज्योति पर्व को मनाने के लिए शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों के विभिन्न बाजारों में प्रत्येक हिंदू परिवार के पुरुष एवं महिला दीपक, मोमबत्ती, पूजा की सामग्री यथा, लक्ष्मी गणेश की मूर्तियां, पूजन के लिए कपड़े, मिठाइयां, पूजा के लिए आनेवाली अन्य सामग्रियों में अगरबत्ती, धूप, अक्षत, पूजा के लिए धान का लावा, चावल की लाई, बताशा,लड्डू, मिठाई आदि सामानों की खरीदारी पूरे दिन करते दिखे.

शहर की मुख्य व्यवसायिक मंडियों यथा मौना, चौक, सोहेबगंज, सलेमपुर, नगरपालिका चौक, गुदरी बाजार, पंकज सिनेमा रोड, डाकबंगला रोड, साढ़ा ढ़ाला, गांधी चौक आदि तमाम बाजारों के अलावा ग्रामीण बाजारों में भी पूरे दिन आम जन खरीदारी करते दिखे.

कपड़ों के दुकान पर भी उमड़ी भीड़ : रविवार को दीपावली के तुरंत बाद कलम दवात पूजा, भैयादूज तथा हिंदुओं के महापर्व चार दिवसीय अनुष्ठान की तैयारियों को लेकर ग्राहकों की भीड़ कपड़ों की दुकानों में भी बढ़ी है. लगभग साढ़े सात लाख हिंदू परिवारों वाले सारण जिले में मुश्किल से दो फीसदी ऐसा परिवार होगा जो कार्तिक में मनाये जाने वाले सूर्य सष्ठी व्रत के अनुष्ठान की तैयारी में लग गये है.
शहर के हथुआ मार्केट, साहेबगंज, सलेमपुर, भगवान बाजार आदि मंडियों के अलावा ग्रामीण बाजारों, गड़खा, मकेर, परसा, जलालपुर, मढ़ौरा, मशरक, बनियापुर आदि बाजारों में भी कपड़ों के दुकानों पर भीड़ देखी गयी. बच्चों के लिए अधिकतर लोग रेडिमेड की दुकानों की ओर रूख कर रहे है तो शहरी क्षेत्र में कम से कम तीन चार मॉल खुलने के कारण कपड़े की खरीदारी के लिए इन मॉलों में भी भीड़ जुट रही है.

Next Article

Exit mobile version