गौतम स्थान स्टेशन पर यात्रियों का हंगामा
मालगाड़ी चलाये जाने से नाराज हुए यात्री जीआरपी के हस्तक्षेप से शांत हुआ मामला छपरा (सारण) : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा-बलिया रेलखंड पर स्थित गौतम स्थान स्टेशन पर डाउन स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस ट्रेन को अधिक देर तक रोके जाने से आक्रोशित यात्रियों ने जमकर हंगामा किया. इस वजह से जीआरपी जवानों को हस्तक्षेप करना पड़ा. […]
मालगाड़ी चलाये जाने से नाराज हुए यात्री
जीआरपी के हस्तक्षेप से शांत हुआ मामला
छपरा (सारण) : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा-बलिया रेलखंड पर स्थित गौतम स्थान स्टेशन पर डाउन स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस ट्रेन को अधिक देर तक रोके जाने से आक्रोशित यात्रियों ने जमकर हंगामा किया. इस वजह से जीआरपी जवानों को हस्तक्षेप करना पड़ा. डाउन स्वतंत्रता सेनानी को रात में रोककर अप स्वतंत्रता सेनानी और राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन को पास कराया. उस समय तक यात्री शांत रहे. लेकिन जब माल ट्रेन के आगमन के लिए भी स्वतंत्रता सेनानी को रोक कर रखे जाने की जानकारी यात्रियों को हुई तो, वे आक्रोशित हो गये और स्टेशन में हंगामा करने लगे. स्टेशन मास्टर ने इसकी सूचना कंट्रोल को दी.
राजकीय रेलवे पुलिस को बुलाना पड़ा. बाद में डाउन स्वतंत्रता सेनानी सुपर फास्ट के परिचालन की घोषणा हुई, तब जाकर यात्री शांत हुए. छपरा-बलिया रेलखंड पर स्थित गौतम स्थान स्टेशन पर डाउन साइड की ट्रेनों को रोककर अप साइड की ट्रेनों को पास कराया जाता है. खासकर डाउन साइड की ट्रेनें सभी जगह से समय से आती है, लेकिन गौतम स्थान पहुंचने के बाद छपरा जंकशन पर प्लेटफॉर्म खाली नहीं रहने और लाइन खाली नहीं रहने का बहाना बनाकर रोक दिया जाता है.
अधिक समय तक ट्रेनों को रोके जाने से यात्री परेशान होते है और उन्हें आगे की यात्रा करने से वंचित होना पड़ता है. इसी वजह से हंगामा होता है.