परसा : छठ पर्व के अवसर पर गरीब असहाय छठव्रतियों के बीच विवेक एकेडमी हिंगुआ जगरनाथपुर में पूजा सामग्री का वितरण राम प्रसाद तांती मेमोरियल एजुकेशन एंड वेलफेयर के प्रबंधक डॉ एस आनंद की ओर से किया गया.
कलावती देवी, बुढ़िया कुंवर, सुरस्वती कुंवर, साबिता देवी, अनिता देवी आदि क्षेत्र के गरीब असहाय-महिला पुरुष श्रद्धालुओं के बीच साड़ी, धोती, गमछा, नारियल आदि पूजा सामग्री का वितरण किया गया. मौके पर राज कुमार, आलोक कुमार, रंजीत आदि उपस्थित थे.