22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बहनों ने की भाइयों की लंबी उम्र की कामना

छपरा : भाइयों की लंबी उम्र के लिए बहनों की ओर से किया जाने वाला भैया दूज का त्योहार मंगलवार को नगर व ग्रामीण इलाकों में परंपरागत ढंग से मनाया गया. जगह-जगह बहनों ने विधिवत तरीके से पूजा -अर्चना कर अपने भाइयों को बजरी खिलाते हुए उनकी लंबी उम्र की कामना की. दिघवारा में नगर […]

छपरा : भाइयों की लंबी उम्र के लिए बहनों की ओर से किया जाने वाला भैया दूज का त्योहार मंगलवार को नगर व ग्रामीण इलाकों में परंपरागत ढंग से मनाया गया. जगह-जगह बहनों ने विधिवत तरीके से पूजा -अर्चना कर अपने भाइयों को बजरी खिलाते हुए उनकी लंबी उम्र की कामना की. दिघवारा में नगर के विभिन्न वार्डों व पंचायतों में महिला व युवतियों ने सामूहिक रूप से यमदूत बनाया और यमदूत के पास परंपरागत तरीके से गोधन कूटते हुए पूजा पर आधारित पारंपरिक गीतों को गाया.

बाद में सभी व्रतधारियों ने अपने-अपने भाइयों को शापित किया. फिर कथा का श्रवण कर अपने कृत्यों पर पश्चाताप करते हुए रेगनी के कांटों को अपने जीभों में चुभा कर माफी मांगी और फिर पूजा-अर्चना कर भाइयों की लंबी उम्र की कामना की. नगर के राईपट्टी, सैदपुर, शंकरपुर रोड, मीरपुर भुआल आदि जगहों के अलावा आमी, मलखाचक, पिपरा, फरहदा, मिल्की, हराजी, झौवा, धारीपुर, शीतलपुर, कनकपुर, निजामचक, बस्तीजलाल गांवों में भी महिलाएं सामूहिक रूप से पूजा-अर्चना में तल्लीन दिखायी दीं.

बनियापुर संवाददाता के अनुसार भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक भैया दूज प्रखंड के विभिन्न गांवों में मंगलवार को धूम-धाम से मनाया गया. इस अवसर पर बहनों ने भाई की लंबी उम्र की कामना के साथ गाय के गोबर का गोधन बना मांगलिक गीतों का गायन कर पूजा-अर्चना की.
इस अवसर पर कहीं-कहीं दंगल और खेल-कूद प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया.
लहलादपुर संवाददाता के अनुसार प्रखंड में हर्षोल्लास गोवर्धन पूजा, भैया दूज पूजा संपन्न हुआ. भैया दूज के अवसर पर बहनों ने अपने भाइयों को बजरी खिला कर पानी पिलाया. मढ़ौरा संवाददाता के अनुसार ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में महिलाओं ने भैया दूज का पर्व धूमधाम से मनाया. मंगलवार की सुबह से ही हर मुहल्ले में गोबर से बनी देव तुल्य भगवान गोवर्धन की प्रतिमा के पास महिलाओं और कन्याओं ने भाई प्रति अटूट आस्था का पर्व भैया दूज के लिए इकट्ठा होकर पारंपरिक गीतों के माध्यम से भगवान से आशीष मांगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें