पड़ोसी की छत के सहारे घर में घुसे डकैत

गड़खा : किराना व्यवसायी हसनपुरा गांव निवासी मो खालिक अंसारी के परिवार के सभी सदस्य प्रत्येक दिन की तरह सोमवार की रात को भी सो रहे थे. तभी 11.30 बजे करीब पड़ोसी के घर के बगल में नीम पेड़ के सहारे उसकी छत पर चढ़ खालिक अंसारी के छत से होकर अपराधी आंगन में प्रवेश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2016 12:39 AM

गड़खा : किराना व्यवसायी हसनपुरा गांव निवासी मो खालिक अंसारी के परिवार के सभी सदस्य प्रत्येक दिन की तरह सोमवार की रात को भी सो रहे थे. तभी 11.30 बजे करीब पड़ोसी के घर के बगल में नीम पेड़ के सहारे उसकी छत पर चढ़ खालिक अंसारी के छत से होकर अपराधी आंगन में प्रवेश कर गये. 18 से 20 की संख्या में हथियारों से लैस डकैतों ने आते ही लूटपाट शुरू कर दी.

कुछ लोगों को घर में बंद कर बाहर से दरवाजा लगा दिया. एक-एक कर सभी कमरों में लूटपाट करने लगे. जिसका घर वालों ने विरोध किया, तो डकैतों ने उनके साथ मारपीट की. डकैतें के भागने पर जब घर वालों ने पीछा किया, जिस पर डकैतों ने शहुद आलम को सिर में, अमजद अली और गुलजार आलम को पैर में गोली मार घायल कर दिया, जबकि मेराज आलम और इम्तियाज आलम को फाइटर और डंटे से मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया और फरार हो गये.

घटना स्थल से थोड़ी ही दूरी पर डकैतों ने चरपहिया वाहन खड़ा किया था, उसी से फरार हो गये. सूचना पर पुलिस ने गड़खा खोदाइबाग रोड में पेट्रोलिंग शुरू कर दी. इसी दौरान साधपुर गांव के समीप एक नैनो कार दिखी, जिसका पुलिस ने पीछा किया. जिसमें से तीन डकैतों को पकड़ा गया, जबकि दो फरार हो गये. चालक को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस नैनो कार जब्त कर थाने ले आयी. पकड़े गये डकैतों के पास से कट्टा, देसी पिस्टल और कारतूस भी बरामद किये गये हैं.

घटना स्थल से भी चार छर्रा बरामद किया गया है.
घटना की सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार राज और एसडीपीओ मनीष ने घटना स्थल पर पहुंच मामले की छानबीन की.
कट्टा, देसी पिस्टल और कारतूस भी बरामद
घटना के बाद सहमा बैठा परिवार व अपराधियों की बरामद कार.

Next Article

Exit mobile version