बालू लदे 93 ट्रकों को प्रशासन ने किया जब्त

डोरीगंज (छपरा) : दफ्तरपुर पेट्रोल पंप के समीप घाटों से बालू लोड कर चोरी छिपे निकल रही 93 ट्रक जब्त की गया. पकड़े गये ट्रकों के चालक भागने में सफल रहे. यह कार्रवाई एसडीओ सुनील कुमार के नेतृत्व मे की गयी, जिसमें सदर सीओ विजय कुमार सिंह व सदर बीडीओ विनोद आनंद भी शामिल रहे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2016 3:26 AM

डोरीगंज (छपरा) : दफ्तरपुर पेट्रोल पंप के समीप घाटों से बालू लोड कर चोरी छिपे निकल रही 93 ट्रक जब्त की गया. पकड़े गये ट्रकों के चालक भागने में सफल रहे. यह कार्रवाई एसडीओ सुनील कुमार के नेतृत्व मे की गयी, जिसमें सदर सीओ विजय कुमार सिंह व सदर बीडीओ विनोद आनंद भी शामिल रहे.

सदर सीओ ने बताया कि गुरुवार की रात डेढ़ बजे के करीब हुई. इस छापेमारी के दौरान कुछ गाड़ियों पर लोडिंग का काम जारी था और कुछ घाट से होकर निकाली जा रही थी. तभी अचानक पड़े इस रेड की भनक लगते ही चालक वाहन छोड़ अंधेरे में गुम हो गये इस दौरान कुल 93 ट्रकें जब्त की गयी. जिनके गाड़ी नम्बरो के आधार पर ट्रक मालिको के विरूद्ध डोरीगंज थाने मे प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

बालू के अवैध परिवहन के मामले में अब तक की दर्ज प्राथमिकियां : बालू के अवैध परिवहन के मामले मे सदर सीओ के द्वारा अब तक कुल 118 ट्रक मालिकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. जिसमें 18 अक्तूबर को 9, 26 अक्तूबर को 16 तथा 2 नवम्बर की रात हुई इस कार्रवाई में 93 समेत कुल 118 ट्रके पकड़े जाने के साथ ट्रक मालिकों के विरुद्ध मामला दर्ज करायी गयी है.
मांग के बावजूद जिले से अब तक नहीं मिले सुरक्षा बल, सदर सीओ ने जताया असंतोष : विधि व्यवस्था की कार्रवाई को लेकर ज्ञापांक 1138 के तहत 27 अक्तूबर 016 को सीओ ने ऐसे मामलों के निष्पादन में अपर्याप्त सुरक्षाबलों की कमी व अपनी जान माल की सुरक्षा के मद्देनजर जिले के डीएम से 1/4 का बीएमपी दल के अलावे अलग से एक अंगरक्षक तत्काल मुहैया कराये जाने की मांग की थी.
जिसे अब तक उपलब्ध नहीं कराया गया. जिसको लेकर गहरा असंतोष जाहिर करते हुए सदर सीओ ने बताया कि अतिक्रमण सड़क जाम तथा ऐसे मामलों में सख्ती से निबटने के लिए पर्याप्त सुरक्षा बल होने चाहिए. ऐसे में कभी भी मेरे साथ धोखा हो सकता है. जिसको लेकर मैने सुरक्षा बल की मांग की है जो अब तक उपलब्ध नहीं कराया गया.

Next Article

Exit mobile version