छपरा (सारण) : जिले के कोपा थाने के हसुलाही गांव के फुलवारी के पास गुरुवार को एक बाइक पर बिजली का तार गिर गया, जिससे बाइक समेत उस पर सवार दोनों युवक जिंदा जल गये. घटना गुरुवार के दिन दो बजे की है.
मृतकों में कोपा थाने के टरवा गांव निवासी चौकीदार मुक्तिनाथ मांझी का 25 वर्षीय पुत्र विनोद कुमार और उसी गांव के शिवकुमार राय का 28 वर्षीय पुत्र मिथिलेश कुमार यादव शामिल हैं. लगभग 45 मिनट तक बाइक व दोनों युवक जलते रहे. लेकिन, ग्रामीणों की सूचना के बावजूद बिजली विभाग ने सप्लाइ बंद नहीं की. विभाग ने 2:50 बजे कनेक्शन काटा. इस संबंध में डीएम दीपक आनंद का कहना है कि पूरे मामले की जांच के बाद ही कार्रवाई की जायेगी.