छठ की खरीदारी के लिए बाजारों में उमड़ी भीड़
छपरा : छठ महापर्व को लेकर हर कोई आस्था के सैलाब में डुबकी लगा रहा है. घर से लेकर बाजारों तक इस महापर्व की महिमा का हर कोई दर्शन कर रहा है. छठ को लेकर बाजारों में जो रौनक देखने को मिल रही है. उसने इस पर्व की महानता को सिद्ध कर दिया है. खरना […]
छपरा : छठ महापर्व को लेकर हर कोई आस्था के सैलाब में डुबकी लगा रहा है. घर से लेकर बाजारों तक इस महापर्व की महिमा का हर कोई दर्शन कर रहा है. छठ को लेकर बाजारों में जो रौनक देखने को मिल रही है. उसने इस पर्व की महानता को सिद्ध कर दिया है. खरना के दिन छपरा के प्रायः सभी बाजारों में रौनक देखने को मिली. हर कोई पूरे तन्मयता के साथ खरीददारी में जुटा रहा. ईख, नारियल, केला के घवद, कलसुप, सेव, संतरा, मूली, अदरक, गागल जैसे छठ में लगने वाले फलों की जमकर खरीददारी हुई. बाजारों में खचाखच भीड़ के बीच हर कोई महापर्व में अपना-अपना योगदान देने को आतुर रहा.
शहर के थाना चौक, मौना चौक, बाजार समिति, भगवान बाजार तथा गुदरी बाजार में सजा ईख का बाजार इस महापर्व का गुणगान कर रहा है. सरकारी बाजार, साहेबगंज, कटहरीबाग, गुदरी बाजार, ब्रम्हपुरपुल जैसे सभी प्रमुख बाजारों में सुबह से ही भीड़ जुटनी शुरू हो गयी. सूर्यषष्ठी व्रत को लेकर लोगों में काफी उत्साह दिख रहा है. पारंपरिक गीतों से पूरा शहर भक्तिमय हो चुका है. शहर से गांवों की तरफ भी लोग अपना रूख करने लगे है. भारी संख्या में लोग गांवों में जाकर अपने पैतृक आवास पर छठ पूजा करते है. खरना को लेकर मिठा बाजार में भी काफी भीड़ देखी गयी. मान्यता है कि मिठा से बने ठेकुआ को ही भगवान भाष्कर अर्घ दिया जाता है. वहीं खरना में मिठा के खीर बनाकर चढ़ाये जाते है.