बनियापुर में अपहृत युवक की हत्या, शव बरामद

बनियापुर (सारण) : बनियापुर थाना क्षेत्र के बेरूई नहर से लावारिस हालत में पड़े तीस वर्षीय युवक का शव ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने बरामद किया. शव की शिनाख्त गौरा ओपी क्षेत्र के नेथुआ निवासी सीताराम ठाकुर उर्फ सोनू ठाकुर के रूप में की गयी. अहले सुबह शव बरामदगी से बरामदगी स्थल सहित आस-पास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 6, 2016 4:50 AM

बनियापुर (सारण) : बनियापुर थाना क्षेत्र के बेरूई नहर से लावारिस हालत में पड़े तीस वर्षीय युवक का शव ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने बरामद किया. शव की शिनाख्त गौरा ओपी क्षेत्र के नेथुआ निवासी सीताराम ठाकुर उर्फ सोनू ठाकुर के रूप में की गयी.

अहले सुबह शव बरामदगी से बरामदगी स्थल सहित आस-पास के क्षेत्रों में सनसनी फैल गयी और देखते ही देखते बरामदगी स्थल पर भीड़ इकट्ठा हो गयी. सूचना पर थानाध्यक्ष ज्वाला सिंह दल बल के साथ पहुंच शव को अपने कब्जे में ले आवश्यक कार्रवाई के बाद गौरा ओपी को शव सुपुर्द कर दिया.

समाचार प्रेषण तक घटना की प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई थी. मृतक के शरीर पर कई जगह जख्म के निशान थे. अनुसंधान में जुटी पुलिस अंदेशा जता रही थी कि हत्या कहीं अन्यत्र कर शव ठिकाने लगाने के उद्देश्य सुनसान जगह देख नहर में शव फेंक दिया गया . घटना की सूचना पर पहुंचे परिजन शव को अपने साथ ले जाने की जिद पर अड़े थे. मगर पुलिस आवश्यक कार्रवाई का हवाला देते हुए शव

बनियापुर में अपहृत…
देने से इनकार कर दिया. घटना का कारण वर्चस्व की लड़ाई एवं चुनावी रंजिश बताया जा रहा है. मृतक अापराधिक प्रवृत्ति का युवक था, जिसके खिलाफ कई थाने में अापराधिक मामले भी दर्ज थेे. मृतक राजनीतिक क्षेत्र में भी काफी सक्रिय था और बीते वर्ष संपन्न पंचायत चुनाव में मढ़ौरा प्रखंड की सलिमापुर पंचायत से मुखिया का चुनाव लड़ा था.
घटना के संबंध में पहुंचे परिजनों ने बताया कि शुक्रवार की शाम घर लौटने के क्रम में सीताराम को बाइक सवार अपराधियों ने अपहरण कर लिया था. सूचना पर परिजन अपहृत की खोजबीन में लगे थे तभी शनिवार की सुबह युवक के शव बरामदगी की सूचना मिली. हत्या की सूचना पर आनन-फानन में परिजन शव बरामदगी स्थल पर पहुंच शव की शिनाख्त की.

Next Article

Exit mobile version