माता की आंखों के सामने डूब गया लाल

दरियापुर : एक ओर छठव्रती मां भगवान सूर्य को अपने परिवार की सुख शांति के लिए अर्घ दे रही थी. इसी बीच उसका लाल आंखों के सामने सरयू के आगोश में समा गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार दरियापुर थाना क्षेत्र के सुरेन्द्र साह का 22 वर्षीय पुत्र मिथलेश कुमार अपने परिवार के साथ सुबह के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 8, 2016 5:30 AM
दरियापुर : एक ओर छठव्रती मां भगवान सूर्य को अपने परिवार की सुख शांति के लिए अर्घ दे रही थी. इसी बीच उसका लाल आंखों के सामने सरयू के आगोश में समा गया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार दरियापुर थाना क्षेत्र के सुरेन्द्र साह का 22 वर्षीय पुत्र मिथलेश कुमार अपने परिवार के साथ सुबह के अर्घ के समय गंडक नदी के टरवां मंगरपाल घाट पर गया था. इसी बीच मिथलेश अपने दोस्तों के साथ गंडक नदी में स्नान करने लगा तथा काफी देर तक स्नान के कारण थक कर अपना संतुलन खो बैठा और देखते ही देखते गंडक नदी के आगोश में समा गया.
अर्घ दे रही मिथलेश की मां सहित सैकड़ों छठव्रती गंगा मां और सूर्य देव से मिथलेश को सकुशल निकलने के लिए कामना करती रह गयी पर काफी मशक्कत के बाद निकला भी तो मिथलेश का मृत शरीर. इस घटना से पूरे छठव्रतियों के आंखों में आंसुओं का सैलाब बहने लगा. मिथलेश चार भाइयों में सबसे बड़ा था जो सोनपुर पीआर कॉलेज में बीए का छात्र था. वही स्थानीय पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया हैं.

Next Article

Exit mobile version