मांझी में मारपीट, बीडीसी सदस्य सहित नौ घायल

मांझी : थाना क्षेत्र के सिंगही गांव में जमीनी को लेकर हुई मारपीट में महम्मदपुर पंचायत के भाग दो के समिति सदस्य सहित नौ लोग घायल हो गये. घायल दोनों पक्ष का इलाज मांझी सामुदायिक स्वास्थय केंद्र तथा दूसरे पक्ष का इलाज एकमा सामुदायिक स्वास्थ्य में चल रहा हैं. घायलों में चार को चिंताजनक स्थिति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 8, 2016 5:31 AM
मांझी : थाना क्षेत्र के सिंगही गांव में जमीनी को लेकर हुई मारपीट में महम्मदपुर पंचायत के भाग दो के समिति सदस्य सहित नौ लोग घायल हो गये.
घायल दोनों पक्ष का इलाज मांझी सामुदायिक स्वास्थय केंद्र तथा दूसरे पक्ष का इलाज एकमा सामुदायिक स्वास्थ्य में चल रहा हैं. घायलों में चार को चिंताजनक स्थिति में छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया हैं. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार एक पक्ष के लोग धान का खेत काट रहे थे, तभी दूसरा पक्ष मना करने गया कि यह खेत मेरा है आप लोग क्यों धान काट रहे हैं, इसी बीच दोनों तरफ से कहासुनी हुई उसके बाद धान का खेत रणक्षेत्र में बदल गया. घायलों में एक पक्ष के मोहम्मद असलम अंसारी, बीडीसी सदस्य,शेर मोहम्मद तथा दूसरे पक्ष के मोहम्मद अली, इमाम हुसैन,सलमा खातून,अलाउद्दीन अंसारी, तजरून खातून, इब्राहिम मियां, हसीना बीबी तथा अजहर हुसैन शामिल हैं.घटना की सूचना मिलते ही मांझीपुलिस पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गयी. घटना के बाद दोनों पक्षों के बीच तनाव हैं.

Next Article

Exit mobile version