बाजार में पहुंचने लगे हैं घोड़े के साथ मालिक

सोनपुर : विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला पशु मेले के रूप में जाना जाता है. लेकिन अब पशुओं की घटती संख्या और प्रशासनिक नियम कानून के कारण मेले में पशुओं का आगमन काफी कम हो गया है. फिर भी किसान अपने पशुओं को लेकर सोनपुर मेले में आते है और पशुओं की खरीद बिक्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 9, 2016 7:40 AM
सोनपुर : विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला पशु मेले के रूप में जाना जाता है. लेकिन अब पशुओं की घटती संख्या और प्रशासनिक नियम कानून के कारण मेले में पशुओं का आगमन काफी कम हो गया है. फिर भी किसान अपने पशुओं को लेकर सोनपुर मेले में आते है और पशुओं की खरीद बिक्री करते है. मेले मे उन्नत नस्ल के घोड़ों का आना शुरू हो गया है.
घोड़ा बाजार में एक दर्जन से अधिक घोड़ा लेकर घोड़ा मालिक आ चुके है. घोड़ा बाजार में‍ घोड़ा के आने से बाजार की रौनक बढ़ गयी है. घोड़ा बाजार मे घोड़ा मालिक बड़े-बड़े टेन्ट समियाना लगवा रहे है. पूरे राजसी ठाठ-बाट के साथ घोड़ा मालिक घोड़ा बाजार में रहते है.
कुछ लोग अपने घोड़ा की बिक्री करने के लिए आते है, तो कुछ लोगो के लिए घोड़ा बिक्री से ज्यादा मेला घुमना और मेले का आनंद उठाने के साथ-साथ बाबा हरिहर नाथ का पूजा अर्चना और जलाभिषेक करना रहता है.इसी प्रकार हाथी बाजार मे भी हाथी मालिक अपने-अपने हाथी लेकर सिर्फ मेला का आनंद उठाने और बाबा हरिहरनाथ का दर्शन एवं पूजा अर्चना करने के लिए आते है.

Next Article

Exit mobile version