छपरा (सदर) : अनाथ व भूले भटके बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य एवं भरण-पोषण के क्षेत्र में लंबे समय से कार्यशील रहे सारण के देवेशनाथ दीक्षित को वर्ष 2016 के राजीव गांधी मानव सेवा पुरस्कार के लिए चयनित किया है.
केंद्र सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग के अवर सचिव सतीश कुमार के पत्र के अनुसार दीक्षित को 14 नवंबर को बाल दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति भवन में भारत के राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी सम्मानित करेंगे. इस दौरान मानव सेवा के क्षेत्र में किये गये कार्यों के लिए उन्हें एक लाख रुपये नकद , चांदी का प्रतीक चिह्न तथा सम्मान पत्र समर्पित किया जायेगा. विभाग से जारी पत्र के अनुसार दीक्षित को 12 अक्तूबर को एक सहयोगी के रूप में विभागीय व्यवस्था के तहत बुलाया गया है. सारण जिले के दरियापुर प्रखंड अंतर्गत बेला गांव निवासी दीक्षित रसायन विज्ञान से स्नातकोत्तर एवं गंगा सिंह कॉलेज से एलएलबी करने के बाद 1996 से सामाजिक जीवन में खासकर लावारिस एवं भूले-भटके बच्चों के बेहतरी की दिशा में हर संभव प्रयासरत रहे है.
राजीव गांधी मानव सेवा पुरस्कार के लिए चयनित दीक्षित अबतक बाल संरक्षण, कल्याण, बाल सुधार, रोगी कल्याण, मानव व्यापार विरोधी समिति, पोलियो प्रतिरक्षण समिति, पीसी एंड पीएनडीटी एक्ट, जिला स्वास्थ्य समिति छपरा के अंतर्गत सलाहकार समिति के सदस्य समेत 17 समितियों के रह चुके है.
सारण के डीएम दीपक आनंद ने बिहार में एक मात्र सारण जिले को राजीव गांधी मानव सेवा पुरस्कार के लिए चयनित होने के लिए खुशी जताते हुए. बाल विकास, बाल मजदूरी, बाल विवाह आदि के क्षेत्र में और बेहतर कार्य करने की सलाह दी है. वर्ष 1994 में प्रारंभ यह पुरस्कार प्रतिवर्ष भारत के अधिकतम तीन व्यक्तियों को दिया जाता है जो मानव सेवा के क्षेत्र में कार्य करते है.