अंगरेजी शराब के 18 कार्टन के साथ एक धंधेबाज गिरफ्तार
दरियापुर. डेरनी पुलिस ने शराब धंधेबाजों के खिलाफ चलायी मुहिम में बीती रात एक बड़ी सफलता पायी है, रात्रि गश्ती करते हुए थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने खिड़कियां चंवर पहुंचे तो देखा कि दो युवक बाइक लगाकर बोरा में पैक कुछ ठीक ढंग से सहेज रहे है. इसी बीच एक युवक कि नजर पुलिस गाड़ी पर […]
दरियापुर. डेरनी पुलिस ने शराब धंधेबाजों के खिलाफ चलायी मुहिम में बीती रात एक बड़ी सफलता पायी है, रात्रि गश्ती करते हुए थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने खिड़कियां चंवर पहुंचे तो देखा कि दो युवक बाइक लगाकर बोरा में पैक कुछ ठीक ढंग से सहेज रहे है. इसी बीच एक युवक कि नजर पुलिस गाड़ी पर पड़ते ही बाइक स्टार्ट कर भाग निकला. लेकिन धन्ने छपरा गांव निवासी स्व. छठु राय का पुत्र अजय राय जो महेसियां बाजार में मोबाइल मरम्मत करता है उसे पकड़ लिया और जब बोरा खोल देखा तो पुलिस हतप्रभ रह गये. क्योंकि मोबाइल दुकानदार अजय राय दिव्यांग है जो पुलिस को देख भाग नहीं सका अजय ने पूछताछ में स्वीकार किया कि दिव्यांग होने का फायदा उठाकर कई बार दारू लाता था.
इस संबंध में थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि हरियाणा निर्मित ब्लू इम्पेरियल 13 कार्टून तथा 5 कार्टून रॉयल स्टेज शराब बरामद की गयी,वैसे अजय ने जिस भागने वाले व्यक्ति का नाम बताया है उसे पकड़ने के लिए पुलिस छापामारी कर रही रही है.