श्रद्धालुओं ने किया आंवला पूजन ब्राह्मण भोज का हुआ आयोजन
छपरा : युवा ब्राह्मण चेतना मंच के जिला कार्यालय का उद्घाटन अक्षय नवमी के पावन अवसर पर समारोहपूर्वक किया गया. कार्यालय की शुरूआत आर्यनगर कटहरीबाग अवस्थित श्याम सुंदर मिश्र के आवसीय परिसर में हुई. उद्घाटन मंच के राष्ट्रीय संयोजक सुभाष पांडेय ने करते हुए कहा कि कार्यालय की स्थापना से मंच का कार्य करने में […]
छपरा : युवा ब्राह्मण चेतना मंच के जिला कार्यालय का उद्घाटन अक्षय नवमी के पावन अवसर पर समारोहपूर्वक किया गया. कार्यालय की शुरूआत आर्यनगर कटहरीबाग अवस्थित श्याम सुंदर मिश्र के आवसीय परिसर में हुई. उद्घाटन मंच के राष्ट्रीय संयोजक सुभाष पांडेय ने करते हुए कहा कि कार्यालय की स्थापना से मंच का कार्य करने में सुविधा होगी तथा संगठन को मजबूती पहुंचाने में सहुलियत होगी. इस अवसर पर आंवला पूजन एवं ब्राह्मण भोज का भी आयोजन किया गया.
मौके पर दिवाकर मिश्र, कुंदन शुक्ल, मनीष पांडेय, अंजनी मिश्र, संजय पाठक, संजय द्विवेदी, नारायण पांडेय, अरूण पाठक, अरूण तिवारी, मनीष भार्गव, कुमेंद्र पाठक, घनश्याम मिश्र, बसंत मिश्र, रंजीत उपाध्याय, अनिल मिश्र, प्रकाश पाठक, मुकेश पाठक, विमल तिवारी, कमलेश मिश्र, नंदकिशोर मिश्र, अमरनाथ तिवारी, हीरामन मिश्र, सुधीर मिश्र, पिन्टु मिश्र, रजनीश कुमार, , श्रीनिवास तिवारी आदि उपस्थित थे.