सोनपुर : विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेले की तैयारी की दूसरी समीक्षात्मक बैठक बुधवार को अनुमंडल कार्यालय के सभागार में सारण के जिलाधिकारी दीपक आनंद की अध्यक्षता में हुई. बैठक में उप विकास आयुक्त सुनील कुमार, अपर समाहर्ता अरुण कुमार, वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक दिलीप कुमार, जन संपर्क पदाधिकारी एके चौधरी, कार्यपालक अभियंता पीएचइडी,
अनुमंडल पदाधिकारी मदन कुमार, डीसीएलआर उपेंद्र कुमार पाल, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मोहम्मद अली अंसारी सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी और स्थानीय लोग शामिल थे. उपस्थित पदाधिकारियों से जिलाधिकारी ने मेले की तैयारी की जानकारी ली. अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि हर हाल में उद्घाटन समारोह के पूर्व सारी तैयारी पूरी कर लें. उद्घाटन के लिए बिहार के पर्यटन मंत्री को आमंत्रित किया गया है
. साथ ही कला संस्कृति मंत्री, खनन मंत्री के अलावा स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया गया है. मेले में मुख्यमंत्री के सात निश्चय योजना को प्रमुखता के साथ प्रदर्शित किया जायेगा. वहीं विभिन्न बैंकों की अस्थायी शाखा खोलने के साथ साथ चलंत एटीएम के लिए भी बैंकों से अनुरोध करने, अस्थायी शिविर निर्माण, पेयजल की व्यवस्था, रोशनी की बेहतर व्यवस्था, स्वास्थ्य और सफाई, मेले के प्रचार-प्रसार की व्यवस्था के साथ-साथ अस्थायी शौचालय, कपड़ा बदलने के लिए पर्याप्त संख्या में चेंजिंग रूम के साथ-साथ कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर स्नान करने वाले लोगों के लिए पर्याप्त सुरक्षा की भी व्यवस्था की जायेगी. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों के साथ-साथ गोताखोरों की भी व्यवस्था की जायेगी. मेला क्षेत्र में पर्याप्त संख्या में सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे. थियेटरो पर पुलिस प्रशासन की विशेष नजर रहेगी. जिस थियेटर संचालक के पास अनुज्ञप्ति होगी, उसे अनुमति दी जायेगी. इस वर्ष अल्का यांगिक, विपिन सचदेवा, तृप्ति शाक्य, साधना सरगम के साथ साथ इंडियन आइडियल के कलाकारों को बुलाया जा रहा है. मेले का उद्घाटन 12 नवंबर को होगा एवं समापन 13 दिसंबर को होगा.