profilePicture

ट्रक ने झोंपड़ी में सो रहे दो युवकों को कुचला

छपरा (सारण) : शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुर पुल के पास झोंपड़ी में सो रहे दो युवकों को अनियंत्रित ट्रक ने रौंद डाला. घटना बुधवार की सुबह 5:30 बजे की है. छपरा-गाजीपुर एनएच 19 के किनारे झोंपड़ी में चौकी पर दो युवक सो रहे थे. इसी दौरान गाजीपुर की तरफ से गेहूं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2016 5:50 AM

छपरा (सारण) : शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुर पुल के पास झोंपड़ी में सो रहे दो युवकों को अनियंत्रित ट्रक ने रौंद डाला. घटना बुधवार की सुबह 5:30 बजे की है. छपरा-गाजीपुर एनएच 19 के किनारे झोंपड़ी में चौकी पर दो युवक सो रहे थे. इसी दौरान गाजीपुर की तरफ से गेहूं का बीज लेकर आ रहे ट्रक के चालक ने संतुलन खो दिया और अनियंत्रित होकर ट्रक झोंपड़ी को रौंदते हुए गड्ढे में पलट गया. ट्रक से कुचलने के कारण झोंपड़ी में सो रहे दोनों युवकों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी.

मृतकों में ब्रह्मपुर पुल निवासी राम अवतार चौधरी का पुत्र बबुआ चौधरी (18 वर्ष) और छठ्ठू चौधरी का पुत्र राजा चौधरी (20 वर्ष) शामिल हैं. दुर्घटना के बाद ट्रक को छोड़ कर चालक व खलासी फरार हो गये. सूचना पर भगवान बाजार थाने की पुलिस पहुंची और जेसीबी की मदद से ट्रक के नीचे दबे शवों को बाहर निकलवाया. इसी बीच आक्रोशित लोगों ने छपरा-गाजीपुर एनएच 19 और छपरा-सीवान एनएच 85 को जाम कर यातायात बाधित कर दिया. साथ ही ब्रह्मपुर पुल पर भी आगजनी कर आवागमन ठप कर दिया. मौके पर सहायक पुलिस

ट्रक ने झोंपड़ी में सो रहे…
अधीक्षक मनीष, सदर एसडीओ सुनील कुमार, सदर सीओ विजय कुमार सिंह, भगवान बाजार थाने के एसआइ राकेश कुमार राय, चंद्रमा पांडेय, नगर थानाध्यक्ष रवि कुमार, रिविलगंज थानाध्यक्ष संतोष कुमार पहुंचे. एएसपी और एसडीओ के हस्तक्षेप के बाद आक्रोशित लोगों ने करीब पांच घंटे बाद सड़क जाम हटाया. मृतकों के परिजनों को 20-20 हजार सहायता राशि और कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन-तीन हजार रुपये की राशि प्रदान की गयी. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है.
सड़क किनारे झोंपड़ी में घुसा ट्रक.

Next Article

Exit mobile version