अमनौर : नोट बदलने व जमा करने को लेकर अमनौर के बैंकों में भारी भीड़ लगी रही. पांच सौ और एक हजार रुपये के नोटों के बंद होने की वजह से लोगों में अपने-अपने नोटों को जमा करने के लिए सुबह आठ बजे से ही बैंक गेट के बाहर जमा होने लगे थे. वहीं नोट बदलने के लिए बैंक की ओर से फॉर्म उपलब्ध नहीं होने के कारण फोटो स्टेट दुकानदारों की चांदी रही. एक फॉर्म तीन से पांच रूपये में बिक्री करते नजर आये. स्थानीय भारतीय स्टेट बैंक के उपभोक्ताओं को दो हजार से पांच हजार रुपये तक की निकासी किया.
जबकि बैंकों के ग्राहक सेवा केंद्र में लिंक ब्रांच द्वारा रुपये नहीं दिये जाने के कारण प्रधानमंत्री जन-धन योजना के खाताधारकों को न तो एक रुपये बदले गये और ना ही एक रुपये निकासी की गयी. जिस कारण खाताधारकों ने काफी रोष जताया. उन लोगों का कहना था कि पैसे के आभाव में दैनिक उपयोग की वस्तु के लिए तरस रहे हैं. काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है.