ग्राहकों ने की 5 हजार तक की निकासी

अमनौर : नोट बदलने व जमा करने को लेकर अमनौर के बैंकों में भारी भीड़ लगी रही. पांच सौ और एक हजार रुपये के नोटों के बंद होने की वजह से लोगों में अपने-अपने नोटों को जमा करने के लिए सुबह आठ बजे से ही बैंक गेट के बाहर जमा होने लगे थे. वहीं नोट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 11, 2016 12:01 AM

अमनौर : नोट बदलने व जमा करने को लेकर अमनौर के बैंकों में भारी भीड़ लगी रही. पांच सौ और एक हजार रुपये के नोटों के बंद होने की वजह से लोगों में अपने-अपने नोटों को जमा करने के लिए सुबह आठ बजे से ही बैंक गेट के बाहर जमा होने लगे थे. वहीं नोट बदलने के लिए बैंक की ओर से फॉर्म उपलब्ध नहीं होने के कारण फोटो स्टेट दुकानदारों की चांदी रही. एक फॉर्म तीन से पांच रूपये में बिक्री करते नजर आये. स्थानीय भारतीय स्टेट बैंक के उपभोक्ताओं को दो हजार से पांच हजार रुपये तक की निकासी किया.

जबकि बैंकों के ग्राहक सेवा केंद्र में लिंक ब्रांच द्वारा रुपये नहीं दिये जाने के कारण प्रधानमंत्री जन-धन योजना के खाताधारकों को न तो एक रुपये बदले गये और ना ही एक रुपये निकासी की गयी. जिस कारण खाताधारकों ने काफी रोष जताया. उन लोगों का कहना था कि पैसे के आभाव में दैनिक उपयोग की वस्तु के लिए तरस रहे हैं. काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है.

बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक सेवा केंद्र के संचालिका पूनम महासेठ ने बताया कि बैंक ऑफ इंडिया मढौरा लिंक ब्रांच द्वारा सीएसपी शाखा को एक भी रुपये उपलब्ध नहीं कराया. जिस कारण खाताधारकों के बीच यह समस्या आयी है. लिंक ब्रांच द्वारा जब राशि उपलब्ध करायी जायेगी तब ही प्रधानमंत्री जन-धन योजना के खाताधारकों और अन्य खाताधारकों को खाते से निकासी या रुपये बदले जा सकेंगे.

Next Article

Exit mobile version