दुकान में लगी आग
दाउदपुर (मांझी) : थाना क्षेत्र के कोहड़ा बाजार पर शनिवार की शाम एक दुकान में आग लगने करीब 40 हजार का सामान जलकर नष्ट हो गया. जिसमें दो फ्रिज और एक कूलर शामिल है. प्राप्त जानकारी के पूजा इलेक्ट्रॉनिक्स के संचालक संजय साह अपनी दुकान बंद कर छपरा सामान की खरीदारी करने गये थे. शाम […]
दाउदपुर (मांझी) : थाना क्षेत्र के कोहड़ा बाजार पर शनिवार की शाम एक दुकान में आग लगने करीब 40 हजार का सामान जलकर नष्ट हो गया. जिसमें दो फ्रिज और एक कूलर शामिल है. प्राप्त जानकारी के पूजा इलेक्ट्रॉनिक्स के संचालक संजय साह अपनी दुकान बंद कर छपरा सामान की खरीदारी करने गये थे. शाम को लौटकर जब किराये पर ली गयी अपनी दुकान खोली तो अंदर से धुंआ निकलते ही दंग रह गये. आसपास के व्यवसायियों की मदद से बाकी बचे सामान को बाहर निकाला गया और आग पर काबू पाया गया.