बालू लदे आठ ट्रक जब्त

कार्रवाई. 82 ट्रक मालिकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज छपरा (सारण) : पुलिस ने शुक्रवार की रात अभियान चलाकर बालू लदे आठ ट्रकों को जब्त कर लिया. नगर थानाध्यक्ष रवि कुमार के नेतृत्व में भिखारी मोड़ के पास रात के समय अभियान चलाया गया. पुलिस के इस अभियान से बालू की अवैध ढुलाई तथा खनन करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2016 12:50 AM

कार्रवाई. 82 ट्रक मालिकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

छपरा (सारण) : पुलिस ने शुक्रवार की रात अभियान चलाकर बालू लदे आठ ट्रकों को जब्त कर लिया. नगर थानाध्यक्ष रवि कुमार के नेतृत्व में भिखारी मोड़ के पास रात के समय अभियान चलाया गया. पुलिस के इस अभियान से बालू की अवैध ढुलाई तथा खनन करने वालों में हड़कंप मच गया. इसके पहले गुरुवार की को भी बालू की अवैध ढुलाई करते हुए आठ ट्रकों को पुलिस ने जब्त किया था. जब्त ट्रक को नगर थाना में रखा गया है. नगर थानाध्यक्ष कुमार ने बताया कि इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर ली है.
जिसमें बालू का अवैध खनन करने, अवैध ढुलाई करने, सरकारी राजस्व की चोरी करने, सरकारी आदेश की अवहेलना करने का आरोप है. इस मामले में ट्रक चालक, मालिक, बालू मालिक को आरोपित किया गया है. पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार राज के निर्देश पर लगातार अवैध बालू ढुलाई करने वालों के खिलाफ व्यापक स्तर पर अभियान शुरू किया गया है. बताते चले कि बालू के खनन और परिवहन पर रोक है. लेकिन चोरी छिपे बालू के खनन और परिवहन का धंधा चल रहा है.
पुलिस ने अवैध बालू कारोबारियों के खिलाफ चलाया अभियान
सीओ ने दर्ज करायी प्राथमिकी
सदर अंचल पदाधिकारी विजय कुमार सिंह ने बालू की अवैध ढुलाई करने वाले 82 ट्रकों के खिलाफ नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. हालांकि एक भी ट्रक पकड़ा नहीं गया है. सीओ ने बालू लदे ट्रकों की विडियोग्राफी करायी है. वीडियोग्राफी की सीडी के साथ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. आरोप है कि शुक्रवार की रात गांधी चौक से भिखारी मोड़ तक बालू लदे ट्रको को पकड़ा गया, लेकिन सभी ट्रक चालक अंधेरे का लाभ उठाकर भाग खड़े हुए. नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि अंचल पदाधिकारी ने एक भी ट्रक पुलिस को सुपूर्द नहीं किया है. केवल ट्रक नंबर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसकी जांच की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version