पानापुर में पांचवें दिन भी नहीं मिली राशि
पानापुर : पांच सौ और हजार की नोट बंदी के बाद खुले बैंकों से लगातार पांचवें दिन भी कोई भुगतान नही होने से आमलोगों का धैर्य अब जवाब देने लगा है. प्रखंड क्षेत्र में स्थित उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक की कोन्ह भगवानपुर, सतजोड़ा और पानापुर की शाखाओं में रुपये जमा कराने के लिए लोगो की […]
पानापुर : पांच सौ और हजार की नोट बंदी के बाद खुले बैंकों से लगातार पांचवें दिन भी कोई भुगतान नही होने से आमलोगों का धैर्य अब जवाब देने लगा है. प्रखंड क्षेत्र में स्थित उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक की कोन्ह भगवानपुर, सतजोड़ा और पानापुर की शाखाओं में रुपये जमा कराने के लिए लोगो की भारी भीड़ देखी जा रही है. वही रुपयो की निकासी के लिए पहुंचने वाले लोगों के हाथ निराशा ही मिल रही है. बैंक कर्मियों की ओर से रुपयों की उपलब्धता से इनकार करने के बाद आम लोगो में हताशा देखी जा रही है.