बैंक में लगीं अलग-अलग कतारें
छपरा : सोमवार को प्रायः सभी बैंको में केंद्र सरकार और रिजर्व बैंक से प्राप्त निर्देशों का यथोचित पालन किया गया. नोट बदलने के लिए दिव्यांग, सीनियर सिटीजन तथा महिलाओं के लिये अलग-अलग लाईन की व्यवस्था की गयी. कई बैकों में पांच पुरुष के बाद एक महिला के फॉर्मूले के तर्ज पर लेन-देन की प्रक्रिया […]
छपरा : सोमवार को प्रायः सभी बैंको में केंद्र सरकार और रिजर्व बैंक से प्राप्त निर्देशों का यथोचित पालन किया गया. नोट बदलने के लिए दिव्यांग, सीनियर सिटीजन तथा महिलाओं के लिये अलग-अलग लाईन की व्यवस्था की गयी. कई बैकों में पांच पुरुष के बाद एक महिला के फॉर्मूले के तर्ज पर लेन-देन की प्रक्रिया अपनायी गयी. छपरा के स्टेट बैंक मेन ब्रांच, बाजार ब्रांच, पीएनबी, आईडीबीआइ, आईसीआईसीआई तथा प्रधान डाकघर में नोट बदलने के लिए पुरुषों की तुलना में महिलाओं की तादाद ज्यादा नजर आयी.