अभियुक्त को हर हाल में कोर्ट में करें हाजिर

छपरा (कोर्ट): गुजरात के उद्योगपति सोहैल हिंगोरा अपहरण मामले में बनाये गये अभियुक्तों को कोर्ट में पेश किये जाने का आदेश अभियोजन को दिया गया है. साथ ही एक अभियुक्त रविश कुमार जो फिलवक्त पटना के बेउर कारा में बंदी है को हर हाल में कोर्ट में प्रस्तुत करने को लेकर काराधीक्षक पटना को पत्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2016 3:35 AM

छपरा (कोर्ट): गुजरात के उद्योगपति सोहैल हिंगोरा अपहरण मामले में बनाये गये अभियुक्तों को कोर्ट में पेश किये जाने का आदेश अभियोजन को दिया गया है. साथ ही एक अभियुक्त रविश कुमार जो फिलवक्त पटना के बेउर कारा में बंदी है को हर हाल में कोर्ट में प्रस्तुत करने को लेकर काराधीक्षक पटना को पत्र प्रेषित करने का आदेश दिया है.

ज्ञात हो कि हिंगोरा अपहरण मामले में पुन: आरोप का गठन होना है, जिसमें फिलवक्त आठ अभियुक्त जमानत व एक कारा में बंद है. इससे रविश जहां कारा में बंद है, वहीं नागमणि सिंह को सरकारी ड‍यूटी पर लगाया है. इसी मामले के लिए सत्रवाद संख्या 405/15 में अभियोजन द्वारा किसी गवाह को प्रस्तुत नहीं किया गया.

मामले के अभियुक्तों में छ: में अपनी हाजिरी दी, जबकि एक की ओर से समयावेदन दिया गया.

Next Article

Exit mobile version