छपरा : सारण समाहरणालय परिसर में स्थित पुराने कोषागार भवन के पास इन दिनों स्टांप टिकट के लिए लंबी-लंबी कतारें लग रही हैं. सेना में भरती के लिए अभ्यर्थियों को आवेदन पत्र पर 10 रुपए का स्टांप टिकट लगाना है जिसे लेकर प्रतिदिन हजारों की संख्या में गांव और शहर के लोग टिकट के लिए कतारबद्ध नजर आ रहे हैं.
सेना में भरती के लिये आवेदन जमा करने आये कुछ युवकों का कहना है कि स्टांप टिकट के लिए रोज लंबी-लंबी कतारें लग रही हैं. काउंटर की कमी के कारण अभ्यर्थियों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. अभ्यर्थी 10 रुपये के स्टांप के लिए लाइन लगा रहे हैं उसके बाद कचहरी में 90 रूपए के कंप्यूटराइज टिकट के लिए भी घंटों खड़ा रहना पड़ रहा है. विदित हो कि दानापुर में सेना में भरती के लिए 12 नवंबर से 24 नवंबर तक आवेदन जमा करना है जिसको लेकर प्रतिदिन हजारों की संख्या में अभ्यर्थी स्टांप लेने के लिए पहुंच रहे हैं.