profilePicture

नोट बदलने को उमड़ी भीड़

नोटबंदी का असर . नौ दिन बाद भी नहीं खत्म हुईं बैंकों के बाहर कतारें छपरा : नोटबंदी के 8वें दिन भी बैंक और डाकघरों में लोगों की भीड़ सुबह से ही देखने को मिली पर एटीएम के दुरुस्त होते ही लोगों को पैसा निकालने को लेकर आंशिक राहत जरूर हुई है. हालांकि नोट बदलने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2016 3:43 AM

नोटबंदी का असर . नौ दिन बाद भी नहीं खत्म हुईं बैंकों के बाहर कतारें

छपरा : नोटबंदी के 8वें दिन भी बैंक और डाकघरों में लोगों की भीड़ सुबह से ही देखने को मिली पर एटीएम के दुरुस्त होते ही लोगों को पैसा निकालने को लेकर आंशिक राहत जरूर हुई है. हालांकि नोट बदलने के लिए लोग अब भी लंबी-लंबी कतारों में खड़े रहने को मजबूर हैं.
लोगों की समस्याओं को देखते हुए केंद्र सरकार ने अपनी नीतियों में थोड़ा बदलाव जरूर किया है पर इस फैसले का असर आम जनजीवन पर अभी भी दिख रहा है. नोटबंदी से सबसे ज्यादा असर उनलोगों पर पड़ा है जिनके घर में शादियां हैं. केंद्र सरकार ने ऐसे लोगों की समस्याओं को देखते हुए अब दूल्हा-दुल्हन या उनके माता पिता को 2.50 लाख रुपये तक निकालने की छूट दे दी है. इसके लिए शादी के कार्ड के साथ एक शपथ पत्र बैंक में जमा करना होगा. सरकार के इस फैसले से शादी वाले घर में खोई हुई रौनक फिर से आ गयी है.
अब रात में भी एटीएम में डाले जायेंगे रुपये: एटीएम में पर्याप्त रुपये नहीं रहने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. एटीएम में पैसा तो डाला जा रहा है पर थोड़ी देर में ही समाप्त हो जा रहा है. वहीं कई ऐसे लोग है जो कहीं न कहीं नौकरी करते है और छुट्टी नहीं मिल पाने के कारण दिन में लाइन लगाकर पैसा नहीं निकाल पा रहे हैं. ऐसे लोगों को अब राहत मिलने वाली है. अब बैंककर्मी रात में भी एटीएम में पैसा डालेंगे जिससे दिन में हो रही भीड़ भी कम हो सकेगी और लोग अपनी सुविधा के अनुसार पैसे भी निकाल सकेंगे.
ग्राहकों को किया जा रहा जागरूक : बैंक में बढ़ती भीड़ के बीच बैंक अधिकारी लोगों को ऑनलाइन ट्रांजेक्शन और चेक पेमेंट से होने वाले फायदों के प्रति भी जागरूक करते दिखे. बैंक अधिकारियों का कहना है कि जिन लोगों के पास नेटबैंकिंग की सुविधा नहीं है उन्हें जल्द ही नेटबैंकिंग के प्रति जागरूक किया जायेगा. बैंकों में स्थिति सामान्य होते ही इन सुविधाओं से ग्राहकों को जोड़ने का काम किया जायेगा.
नोटबंदी को लेकर सरकार ने बड़े बदलाव किये हैं. पुराने नोटों को बदलने की सीमा 4500 से घटा कर 2000 कर दी गयी है. अब लोग सिर्फ एक बार ही अपने पुराने नोट बदल सकेंगे. ऐसे में लाइन में खड़े लोग काफी असमंजस की स्थिति में दिखे. कई लोगों को लगने लगा कि उनके पास पड़े पुराने नोट अब बेकार हो जायेंगे. पर बैंककर्मियों द्वारा पूरी जानकारी दिये जाने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली. जिन लोगों ने एक बार नोट बदल लिया है अब वो पुराने नोटों को सीधे अपने खाते में जमा करेंगे.

Next Article

Exit mobile version