मेले का जमने लगा रंग, गुलजार हुए बाजार
सोनपुर : विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेले मे नोटबंदी का असर कम नजर आने लगा है. लोगो की भीड़ निरंतर बढ़ती जा रही है. एक सप्ताह गुजर जाने के बाद अब लोग मेला घुमने एवं खरीददारी करते नजर आ रहे है. कम्बल की दूकान हो या कश्मीरी शाल की दुकान हो हर जगह महिलाएं […]
सोनपुर : विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेले मे नोटबंदी का असर कम नजर आने लगा है. लोगो की भीड़ निरंतर बढ़ती जा रही है. एक सप्ताह गुजर जाने के बाद अब लोग मेला घुमने एवं खरीददारी करते नजर आ रहे है.
कम्बल की दूकान हो या कश्मीरी शाल की दुकान हो हर जगह महिलाएं मोलभाव कर समान की खरीददारी कर रही है. इस वर्ष भी पिछले वर्ष की तरह कश्मीरी शॉल और कम्बल के कारोबार करने वाले मेले मे अपने अपने दुकानों के साथ आये हुए हैं.
वही लकड़ी बाजार और चिड़िया बाजार मे मेलार्थियो की संख्या बढ़ने के कारण रौनक आ गयी है. चिड़िया बाजार में दो हजार रुपये से लेकर चालीस हजार रुपए तक के कुत्ते बिक्री के लिये लाये गये है. चिड़िया बाजार में आने-जाने वाले मेलार्थियो को किसी प्रकार की कोई परेशानी नही हो इसके लिए चिड़िया बाजार के मालिक स्वयं मुस्तैद रहते है. चिड़िया बाजार मे चिड़िया भी बिक्री के लिए लाये गये है. वही कुछ चिड़ियो की बिक्री पर प्रतिबंध के कारण चिड़िया की कुछ कमी है. जिस पर प्रतिबंध नही है, वह चिड़िया काफी संख्या मे लाये गये है. वन विभाग के पदाधिकारी चिड़िया बाजार पर नजर रखे हुए है कि प्रतिबंधित चिड़िया की बिक्री नही हो.