चैनपुर की टीम ने चैंपियनशिप खिताब पर जमाया कब्जा

छपरा : रटी-ट्वेंटी प्रीमियम नॉक आउट टेनिस बॉल क्रिकेट चैंपियनशिप का फाइनल मां जगदंबा क्रिकेट क्लब चैनपुर ने जीत लिया और चैंपियन के खिताब पर कब्जा जमाया. चैनपुर ने आदर्श क्रिकेट क्लब टेकनिवास को पराजित किया. प्रतियोगिता के मैन ऑफ द मैच का खिताब चैनपुर के युवराज व मैन ऑफ द सिरीज का खिताब मुलायम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2016 6:58 AM

छपरा : रटी-ट्वेंटी प्रीमियम नॉक आउट टेनिस बॉल क्रिकेट चैंपियनशिप का फाइनल मां जगदंबा क्रिकेट क्लब चैनपुर ने जीत लिया और चैंपियन के खिताब पर कब्जा जमाया. चैनपुर ने आदर्श क्रिकेट क्लब टेकनिवास को पराजित किया. प्रतियोगिता के मैन ऑफ द मैच का खिताब चैनपुर के युवराज व मैन ऑफ द सिरीज का खिताब मुलायम सिंह को दिया गया.

पहले खेलते हुए टेकनिवास ने 19 ओवर में 73 रन जोड़े जबकि जवाब में खेलने उतरी चैनपुर की टीम ने 13.5 गेंदों में 75 रन बनाकर फतह हासिल किया. पुरस्कार वितरण समारोह में अध्यक्ष पॉल इस्माइल, सचिव सत्यप्रकाश यादव, केशवलाल शर्मा, चंद्रमा राय, सभापित बैठा, राजेंद्र प्रसाद, रहीम राइन, शशिभूषण, विभूति नारायण शर्मा, डॉ सुरेश प्रसाद सिंह, सुनील कुमार आदि शामिल थे. प्रतियोगिता को सफल बनाने में अंपायर कैसर अनवर, कुंदन शर्मा, आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.

Next Article

Exit mobile version