जरूरतमंदों को दिया गया कंबल का वितरण
गड़खा : सराय बॉक्स में महर्षि श्रीधर बाबा स्वास्थ्य एवं जन कल्याण केंद्र द्वारा दिव्यांग एवं गरीब जरूरतमंद महिलाओ को कंबल का वितरण किया गया. रविवार को सराय बॉक्स के महर्षि श्रीधर बाबा नयन ज्योति अस्पताल परिसर में दिव्यांगों और गरीब व असहाय महिलाओं के बीच रविवार को 201 कंबल का वितरण किया गया. संस्था […]
गड़खा : सराय बॉक्स में महर्षि श्रीधर बाबा स्वास्थ्य एवं जन कल्याण केंद्र द्वारा दिव्यांग एवं गरीब जरूरतमंद महिलाओ को कंबल का वितरण किया गया. रविवार को सराय बॉक्स के महर्षि श्रीधर बाबा नयन ज्योति अस्पताल परिसर में दिव्यांगों और गरीब व असहाय महिलाओं के बीच रविवार को 201 कंबल का वितरण किया गया. संस्था द्बारा कुछ विकलांगों को आर्थिक मदद किया गया. इस मौके पर संत श्रीधर बाबा ने कहा कि जीव की सेवा ही शिव की सेवा है.
गरीब और असहाय की सेवा करना ही सबसे बड़ा धर्म है. श्रीधर बाबा के शिष्य मुरारी स्वामी ने बताया कि संस्था द्वारा गरीब, विकलांगों एवं जरूरतमंद लोगों को भविष्य में भी सेवा भाव से कंबल एवं सहूलियत के अन्य समान वितरण किया जायेगा. ज्ञात हो कि संत श्रीधर बाबा द्बारा पिछले सप्ताह ही गंगा स्नान के दिन सोनपुर मेले में भी गरीब सहाय लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया था. सराय बॉक्स में महर्षि श्रीधर बाबा स्वास्थ्य एवं जन कल्याण केन्द्र द्बारा कंबल वितरण के मौके पर संत श्रीधर बाबा, मुरारी स्वामी, दीपक कुमार, प्रो जवाहर प्रसाद राय, शिव कुमारी देवी, डॉ संतोष कुमार, डॉ बृजमोहन चौधरी, पूर्व जिला पार्षद संपत राम रही आप के जिला मीडिया प्रभारी रंजीत कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.