थानाध्यक्षों के साथ रेल एसपी ने की बैठक

छपरा (सारण) : जेल से छूटे वैसे अपराधियों की जमानत रद्द करायी जायेगी जो जमानत पर बाहर निकलने के बाद अपराध में सक्रिय हैं. उक्त बातें मुजफ्फरपुर रेल एसपी बीएन झा ने छपरा जंकशन पर सोनपुर रेल अनुमंडल के थानाध्यक्षों की बैठक में बुधवार को कही. रेल एसपी झा ने लंबित कांडों के अनुसंधन में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2016 3:58 AM

छपरा (सारण) : जेल से छूटे वैसे अपराधियों की जमानत रद्द करायी जायेगी जो जमानत पर बाहर निकलने के बाद अपराध में सक्रिय हैं. उक्त बातें मुजफ्फरपुर रेल एसपी बीएन झा ने छपरा जंकशन पर सोनपुर रेल अनुमंडल के थानाध्यक्षों की बैठक में बुधवार को कही. रेल एसपी झा ने लंबित कांडों के अनुसंधन में तेजी लाने और वारंटों के निष्पादन सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर करने का सख्त निर्देश दिया.

उन्होंने कहा कि ट्रेनों, रेलवे स्टेशनों पर चोरी, पॉकेटमारी रोकने के लिए हमेश सक्रिय रहे. रात्रि में लबी दूरी की महत्वपूर्ण ट्रेनों का मार्ग रक्षण प्राथमिकता के आधार पर करें. मार्गरक्षी दल के जवानों को यह निर्देश दिया कि ट्रेनों में सफर कर रहे यात्रियों को नशा खुरानी गिरोह के प्रति जागरूक करें. अनजान यात्रियों द्वारा दिये गये खाने-पीने की वस्तु नहीं ले.

अपरीचित व्यक्तियों से मेल-जोल नहीं बढ़ाये. रेल एसपी ने यह भी कहा कि लूट-डकैती के मामलों में फरार वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी शीघ्र करें. इस मामले में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. बैठक में छपरा जंकशन, सीवान जंकशन, सोनपुर, हाजीपुर, थावे समेत सभी थानाध्यक्षों ने भाग लिया. सोनपुर और छपरा जंकशन के रेल पुलिस निरीक्षक भी बैठक में उपस्थित थे. रेल एसपी के आगमन को लेकर पहले से ही छपरा रेल थाना के पुलिस पदाधिकारी पहले से ही सजग व सतर्क थे.

Next Article

Exit mobile version