अस्पताल की जमीन पर निर्माण रुकवाया

छपरा (सारण) : सदर अस्पताल की भूमि पर अवैध ढंग से कराये जा रहे निर्माण कार्य को पुलिस के हस्तक्षेप से शुक्रवार को रोक दिया गया. क्षेत्रीय जांच कर के नजदीक भवन निर्माण विभाग के द्वारा अस्पताल प्रशासन ने बिना अनुमति लिये कार्य शुरू कराया गया था. इसको लेकर अस्पताल के उपाधीक्षक ने तीन दिन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2016 7:54 AM

छपरा (सारण) : सदर अस्पताल की भूमि पर अवैध ढंग से कराये जा रहे निर्माण कार्य को पुलिस के हस्तक्षेप से शुक्रवार को रोक दिया गया. क्षेत्रीय जांच कर के नजदीक भवन निर्माण विभाग के द्वारा अस्पताल प्रशासन ने बिना अनुमति लिये कार्य शुरू कराया गया था. इसको लेकर अस्पताल के उपाधीक्षक ने तीन दिन पहले भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को पत्र भेज कर कार्य बंद करने को कहा गया था, लेकिन भवन निर्माण विभाग के ठेकेदार द्वारा पिलर व पोल गाड़कर अस्पताल की भूमि की घेराबंदी गलत तरीके से की जा रही थी. इस मामले को अस्पताल प्रशासन ने गंभीरता से लिया और भगवान बाजार थाना पुलिस को तत्काल इसकी सूचना दी. पुलिस के पहुंचने के बाद कार्य बंद हो गया.

इसके पहले ही वहां कार्य करा रहे लोग गायब हो गये थे. उपाधीक्षक ने बताया कि भवन निर्माण विभाग के द्वारा अस्पताल की भूमि पर कार्य कराने के लिए अधिकारिक रूप से कोई स्वीकृति नहीं लिया गया है. पोल व पिलर गाड़कर क्या बनवाया जा रहा है? इसकी भी जानकारी अस्पताल प्रशासन को नहीं दी गयी है. उन्होंने बताया कि इसके पहले भी गलत तरीके से 18 कट्ठा जमीन पर अवैध अतिक्रमण कर लिया गया है. इससे संबंधित मुकदमा न्यायालय में चल रहा है. उपाधीक्षक ने कहा कि अस्पताल परिसर में कई नये भवन का निर्माण कराने की योजना प्रस्तावित है, जिसके लिए जगह की जरूरत है.

भवन निर्माण विभाग द्वारा अस्पताल की भूमि पर स्थित एक पुराने भवन को गोदाम के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है, जिसे खाली कराया जायेगा और उस भूमि व भवन का किराया भी वसूल करने की कार्रवाई की जायेगी. इसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है. उन्होंने बताया कि अस्पताल भूमि पर अवैध ढंग से निर्माण कराने के मामले में दोषियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी. इस संबंध में भगवान बाजार थाना के पुअनि धनंजय कुमार ने बताया कि अस्पताल की भूमि पर बिना अनुमति के कराये जा रहे निर्माण कार्य को रोक दिया गया है और इस संबंध में अस्पताल प्रशासन से प्राप्त शिकायत के आधार पर नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version