अमनौर के पूर्व विधायक कोर्ट में हुए उपस्थित
छपरा (कोर्ट). परसा के तत्कालीन विधायक द्वारा दर्ज कराये गये एक मामले को लेकर अमनौर के पूर्व विधायक कृष्ण कुमार शुक्रवार को कोर्ट में उपस्थित हुए. इस मामले में बनाये गये अन्य अभियुक्तों में नौ को जमानत दी गयी है. पूर्व विधायक एसीजेएम अष्टम संजय कुमार सिंह नंबर दो की कोर्ट में उपस्थित हुए. नौ […]
छपरा (कोर्ट). परसा के तत्कालीन विधायक द्वारा दर्ज कराये गये एक मामले को लेकर अमनौर के पूर्व विधायक कृष्ण कुमार शुक्रवार को कोर्ट में उपस्थित हुए. इस मामले में बनाये गये अन्य अभियुक्तों में नौ को जमानत दी गयी है. पूर्व विधायक एसीजेएम अष्टम संजय कुमार सिंह नंबर दो की कोर्ट में उपस्थित हुए. नौ अभियुक्तों के जमानत पर सुनवाई करते हुए न्यायिक पदाधिकारी ने सभी को पांच-पांच हजार के दो जमानतदारों के बंध पत्र पर जमानत दिये जाने का आदेश दिया है.
ज्ञात हो कि वर्ष 2009 के 15 अगस्त को परसा के तत्कालीन विधायक छोटे लाल राय ने मंटू सिंह समेत 19 लोगों पर दरियापुर थाना में कांड संख्या 98/09 में एक प्राथमिकी दर्ज करायी थी. जिसका विचारण उक्त न्यायालय में किया जा रहा है. पूर्व विधायक विचारण संख्या 812/16 में उपस्थित हुए तथा सुनवाई के उपरांत कोर्ट से चले गये. सुनवाई की अगली तिथि छह दिसंबर को निर्धारित की गयी है.