चोरी की दो बाइक बरामद
छपरा : नगर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर चोरी की दो मोटरसाइकिल शनिवार की रात बरामद कर लिया. छापेमारी नगर थानाध्यक्ष रवि कुमार के नेतृत्व में की गयी. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने बड़ा तेलपा पेट्रोल पंप और मौना चौक स्थित राजदरबार होटल से मोटरसाइकिल बरामद किया गया. […]
छपरा : नगर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर चोरी की दो मोटरसाइकिल शनिवार की रात बरामद कर लिया. छापेमारी नगर थानाध्यक्ष रवि कुमार के नेतृत्व में की गयी. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने बड़ा तेलपा पेट्रोल पंप और मौना चौक स्थित राजदरबार होटल से मोटरसाइकिल बरामद किया गया.
नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि मुजफ्फरपुर जिले के ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के कृष्णा टोली एमआइटी निवासी शंकर रावत के पुत्र कमलेश कुमार की मोटरसाइकिल तीन दिनों पहले चोरी कर ली गयी थी और मढ़ौरा थाना क्षेत्र के चंदा तेजपुरवा गांव के मितेंद्र कुमार सिंह की मोटरसाइकिल दो दिन पहले चोरी की गयी थी. दोनों मोटरसाइकिल गुप्त सूचना के आधार पर बरामद किया गया. इस मामले में किसी की गिरफ्तारी की कोई सूचना नहीं है. नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि बाइक चुराने वालों का पता लगाया जा रहा है. शहर में हो रही बाइक चोरी की घटनाओं से पुलिस परेशान थी. चोरी की दो बाइक बरामद होने से पुलिस ने राहत की सांस ली है.