तिलक समारोह में गये एक को लगी गोली

मांझी : थाना क्षेत्र के नंदपुर में शनिवार की देर रात तिलक समारोह में एक युवक के बंदूक से अचानक गोली चल गयी. जिसमे सोनवर्षा पंचायत के पंचायत समिति सदस्य के पति पुरुषोत्तम पांडेय के बांये पैर में गोली लग गयी. गोली लगते ही वे गिर पड़े. अचानक तिलक समारोह में चली गोली से अफरातफरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2016 4:07 AM

मांझी : थाना क्षेत्र के नंदपुर में शनिवार की देर रात तिलक समारोह में एक युवक के बंदूक से अचानक गोली चल गयी. जिसमे सोनवर्षा पंचायत के पंचायत समिति सदस्य के पति पुरुषोत्तम पांडेय के बांये पैर में गोली लग गयी. गोली लगते ही वे गिर पड़े. अचानक तिलक समारोह में चली गोली से अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया.

घायल को पहले किसी स्थानीय निजी डाक्टरों से प्राथमिक उपचार कराया गया. उसके बाद छपरा के निजी क्लिनिक में इलाज चल रहा हैं. गोली चलने के समय सामने लगे टेबुल पर खाना खाने अगर कोई व्यक्ति बैठा होता तो कितने लोगों घायल होते. मालूम हो की नंदपुर गांव निवासी व पूर्व सैनिक परमहंस यादव के छोटे पुत्र संदेश कुमार का तिलक समारोह संपन्न हो रहा था. इसी बीच एक युवक के द्वारा अचानक बंदूक से गोली निकल गयी. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष प्रभाकर पाठक घटना के संबंध में जानकारी लेने में जुट गये.

Next Article

Exit mobile version