शव यात्रा में शामिल छोटन का पांच वर्षीय पुत्र.

पोस्टमार्टम हाउस बनकर तैयार, उद्घाटन का लोगों को है इंतजार छपरा (सारण) : सदर अस्पताल परिसर में सारण प्रमंडल का पहला शव गृह सह पोस्टमार्टम हाउस बनकर तैयार है. जिसे अब उद्घाटन का इंतजार है. शुक्रवार को सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ शंभूनाथ सिंह और अस्पताल प्रबंधक राजेश्वर प्रसाद ने नव निर्मित पोस्टमार्टम हाउस का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2016 4:59 AM

पोस्टमार्टम हाउस बनकर तैयार, उद्घाटन का लोगों को है इंतजार

छपरा (सारण) : सदर अस्पताल परिसर में सारण प्रमंडल का पहला शव गृह सह पोस्टमार्टम हाउस बनकर तैयार है. जिसे अब उद्घाटन का इंतजार है. शुक्रवार को सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ शंभूनाथ सिंह और अस्पताल प्रबंधक राजेश्वर प्रसाद ने नव निर्मित पोस्टमार्टम हाउस का निरीक्षण किया. इसके उद्घाटन कराये जाने की तैयारी अस्पताल प्रशासन ने शुरू कर दी है. एक करोड़ की लागत से नव निर्मित पोस्टमार्टम हाउस के चालू हो जाने से शवों का पोस्टमार्टम करने में न केवल सहूलियत होगी, बल्कि लावारिस शवों को 72 घंटे रखने के सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों का अनुपालन भी सुनिश्चित हो सकेगा. आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित और पूरी तरह वातानुकूलित शव गृह सह अंत्यपरीक्षण गृह का निर्माण करीब दो वर्ष पहले शुरू हुआ था. भवन पूरी तरह बनकर तैयार है.
उपकरणों का शीघ्र होगा क्रय : सदर अस्पताल के नये पोस्टमार्टम हाउस के लिए आवश्यक उपकरणों और उपस्करों का क्रय शीघ्र किया जायेगा. इसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है. पोस्टमार्टम करने के लिए प्रयोग होने वाले उपकरणों के अलावा वातानुकूलित यंत्र, अलमीरा, कुरसी, टेबल समेत अन्य सामान क्रय किया जायेगा. इसके लिए राज्य स्वास्थ्य समिति को अस्पताल प्रशासन ने प्रस्ताव भेज दिया है.
होगा यह लाभ
जिले में लावारिस शव मिलने पर पोस्टमार्टम के उपरांत 72 घंटे तक सुरक्षित तरीके से रखा जा सकेगा, संबंधित अभिलेखों को रखने के लिए अलग से रिकाॅर्ड रूम बनाया गया है.
विसरा प्रिजर्व करने के उपरांत सुरक्षित रखने के लिए अलग कमरे का निर्माण कराया गया है.
शव लेकर आने वाले लोगों के लिए अलग से प्रतिक्षा कक्ष का भी निर्माण कराया गया है.
क्या कहते हैं अधिकारी
शव गृह सह अंत्य परीक्षण गृह बनकर लगभग तैयार है. इसके लिए आवश्यक उपकरण और उपस्कर उपलब्ध कराने के लिए राज्य स्वास्थ्य समिति को पत्र भेज दिया गया है. इसके बाद जल्द ही इसे चालू किया जायेगा. इसकी तैयारी की जा रही है.
डॉ शंभूनाथ सिंह, उपाधीक्षक, सदर अस्पताल छपरा

Next Article

Exit mobile version