बंद घर से नकदी समेत हजारों की संपत्ति चोरी चोचुराया
चोरों द्वारा बिखेरा गया सामान. छपरा (सारण) : शहर के शिल्पी पोखरा स्थित बंद पड़े एक घर से रविवार की रात अज्ञात चोरों ने 10 हजार नकद व एक लाख के आभूषण समेत हजारों रूपये मूल्य की संपत्ति की चोरी कर लिया. गृहस्वामी राकेश कुमार ने नगर थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज […]
चोरों द्वारा बिखेरा गया सामान.
छपरा (सारण) : शहर के शिल्पी पोखरा स्थित बंद पड़े एक घर से रविवार की रात अज्ञात चोरों ने 10 हजार नकद व एक लाख के आभूषण समेत हजारों रूपये मूल्य की संपत्ति की चोरी कर लिया.
गृहस्वामी राकेश कुमार ने नगर थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. गृह स्वामी का उसी मुहल्ले में एक और मकान है. घटना की रात सभी लोग उसी मकान में थे. गृहस्वामी के पुत्र अंकित की पांच दिनों पहले शादी और तीन दिन पहले वर-वधू स्वागत समारोह का आयोजन दूसरे घर पर था. सभी लोग उसी घर में रह रहे थे.
इस वजह से यह घर बंद था. इसी का लाभ चोरों ने उठाया. घर में रखे अलमीरा और बक्सा तोड़कर उसमें रखे नकद दस हजार के अलावा एक लाख रुपये मूल्य की चोरी कर लिया. सुबह में परिवार के सदस्य जब पुराने घर गये तो, सारा सामान बिखरा हुआ पाया. बॉक्स और अालमारी टूटा था. इसकी सूचना पुलिस को दी. नगर थानाध्यक्ष रवि कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है और इसकी जांच की जा रही है.