ठंड के बीच कुहासे से लोग परेशान वाहनों की रफ्तार पर लगा ब्रेक

कुहासे के कारण सुबह में भी लाइट जला कर चलते वाहन. दिघवारा : प्रखंड अधीन क्षेत्रों में लगातार दूसरे दिन भी मौसम की लुका-छिपी से लोग परेशान दिखे. अहले सुबह से ही हर इलाका कुहासे का चादर में लिपटा नजर आया,वहीं तापमान में गिरावट के कारण लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा. दोपहर तक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2016 4:08 AM

कुहासे के कारण सुबह में भी लाइट जला कर चलते वाहन.

दिघवारा : प्रखंड अधीन क्षेत्रों में लगातार दूसरे दिन भी मौसम की लुका-छिपी से लोग परेशान दिखे. अहले सुबह से ही हर इलाका कुहासे का चादर में लिपटा नजर आया,वहीं तापमान में गिरावट के कारण लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा. दोपहर तक लोगों को सूर्य के दर्शन नहीं हो सके, जिस कारण लोग ऊनी कपड़ों में लिपटे नजर आये. ठंड के बढ़ने से जगह-जगह अलाव लगने का सिलसिला शुरू हो गया है.
फुहारे की तरह घंटों गिर रही ओस : मंगलवार को जगह-जगह रिमझिम फुहारों की तरह ओस गिरने का क्रम घंटों जारी रहा. सुबह दस बजे तक खुले वाहनों पर सवार लोगों को ओस में भींगते देखा गया. कुछ ऐसा ही हाल स्कूली बच्चों का भी दिखा एवं छोटे बच्चे भी फुहारों के बीच ही स्कूलों की ओर जाते नजर आये.
वाहनों की रफ्तार पर दूसरे दिन भी लगा ब्रेक : सोमवार की तरह मंगलवार को भी कुहासा के कारण वाहनों की रफ़्तार पर ब्रेक लगा रहा. छपरा-पटना सड़क मार्ग के अलावा दिघवारा मटिहान पथ व शीतलपुर परसा आदि पथों पर भी सुबह दस बजे तक गाड़ियां अपनी हेडलाइट के सहारे गंतव्यों की ओर सरकती नजर आयीं. वहीं छपरा-सोनपुर रेलखंड पर भी ट्रेनों की रफ्तार पर कुहासे का असर पड़ा और कई ट्रेनें विलंब से चलीं, जिस कारण रेलयात्रियों को परेशानियों से दो-चार होना पड़ा.
स्कूली बच्चे कर रहे ठंड का सामना : तापमान में गिरावट होने के कारण मंगलवार को स्कूली बच्चों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.सरकारी व निजी विद्यालयों के बच्चों को पहले स्कूल जाने के लिए तैयार होने में ठंड से जूझना पड़ा,फिर पैदल या साइकिल से स्कूल जानेवाले बच्चों को रास्ते में ठंड ने परेशान किया.
रिमझिम बारिश की तरह गिरती रहीं ओस की बूंदें
कुहासे के कारण स्कूली बच्चे हो रहे परेशान
कोहरे से ढंकीं सड़कें, आवागमन प्रभावित

Next Article

Exit mobile version