अनियंत्रित पिकअप ने पोल में मारी टक्कर
बनियापुर में पोल से टकराने के बाद क्षतिग्रस्त पिकअप. बनियापुर : थानाक्षेत्र के हंसराजपुर में अनियंत्रित व तेज गति से छपरा की ओर जा रही पिकअप भान ने बिजली की पोल में टक्कर मार दी. पिकअप भान की टक्कर से पोल क्षतिग्रस्त हो गया और बिजली की तार टूटकर सड़क पर उछलने लगा. सड़क पर […]
बनियापुर में पोल से टकराने के बाद क्षतिग्रस्त पिकअप.
बनियापुर : थानाक्षेत्र के हंसराजपुर में अनियंत्रित व तेज गति से छपरा की ओर जा रही पिकअप भान ने बिजली की पोल में टक्कर मार दी. पिकअप भान की टक्कर से पोल क्षतिग्रस्त हो गया और बिजली की तार टूटकर सड़क पर उछलने लगा. सड़क पर विद्युत प्रवाहित तार को देख स्थानीय लोग किसी अनहोनी की अंदेशे को लेकर यत्र तत्र भागने लगे.
इसी दौरान पोल के निकट बंध हदीश मियां का बैल के तार के संपर्क में आ गया और घटना स्थल पर ही बैल मर गया. घटना बुधवार की सुबह की है. सुबह में ठंड तथा कुहासे को घटना का कारण बताया जा रहा है. अचानक तार टूट कर गिरने से अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. इधर, बिजली आपूर्ति बाधित होने की बात भी बतायी जा रही है. लोग घटना स्थल पर पहुंचते, तब तक चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया.