हत्या कर नदी में बहा दिया गया था शव

चर्चित शुभम अपहरण कांड का खुलासा मांझी (सारण) : शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के मिरचईया टोला महिमा नगर से दो वर्ष पहले हुए छात्र शुभम के अपहरण मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस मामले में वांटेड अपराधी को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया. गिरफ्तार अपराधी अमित सिंह ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2016 4:05 AM

चर्चित शुभम अपहरण कांड का खुलासा

मांझी (सारण) : शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के मिरचईया टोला महिमा नगर से दो वर्ष पहले हुए छात्र शुभम के अपहरण मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस मामले में वांटेड अपराधी को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया. गिरफ्तार अपराधी अमित सिंह ने खुलासा किया है कि शुभम की हत्या कर उसके शव को नदी में बहा दिया गया था. इस बहुचर्चित अपहरण कांड के अनुसंधान में लापरवाही बरतने के आरोप में दो वर्ष पहले भगवान बाजार थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक धर्मेंद्र भारती को तत्कालीन एसपी ने निलंबित कर दिया था. अपहरण का यह मामला पुलिस के लिए तभी से सिरदर्द बना हुआ था.
गिरफ्तार किये गये अमित को पुलिस अपहरण, हत्या, लूट तथा आर्म्स एक्ट के मामले में तलाश रही थी. उसके पास से पुलिस ने लूट की मोटरसाइकिल, मोबाइल, देशी पिस्टल व दो कारतूस भी बरामद की है. अमित सिंह रसूलपुर थाना क्षेत्र के डोहर गांव का है. इस मामले में पुलिस ने तीन अन्य संदिग्धों को भी हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है. पुलिस के अनुसार गिरोह में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर
हत्या कर नदी में…
छापेमारी की जा रही है. अपर पुलिस अधीक्षक सत्यनारायण कुमार ने बताया कि शुभम अपहरण कांड के मुख्य आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है. लूट की मोटरसाइकिल और अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार अपराधी से पुलिस को कई महत्वपूर्ण सुराग मिले है. इसके आधार पर छानबीन की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version