सुरक्षा व्यवस्था होगी मजबूत

सुरक्षा आयुक्त बोले . स्टेशन पर सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जायेगी आरपीएफ के मुख्य सुरक्षा आयुक्त ने किया निरीक्षण सुरक्षा प्रबंधों को पुख्ता बनाने का दिया निर्देश चेनपुलिंग रोकने के लिए लोगों की सोच बदलने की जरूरत पर दिया बल छपरा (सारण) : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंकशन की सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता किया जायेगा. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2016 3:51 AM

सुरक्षा आयुक्त बोले . स्टेशन पर सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जायेगी

आरपीएफ के मुख्य सुरक्षा आयुक्त ने किया निरीक्षण
सुरक्षा प्रबंधों को पुख्ता बनाने का दिया निर्देश
चेनपुलिंग रोकने के लिए लोगों की सोच बदलने की जरूरत पर दिया बल
छपरा (सारण) : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंकशन की सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता किया जायेगा. इसके लिए आधुनिक उपकरण लगाये जायेंगे. उक्त बातें रेलवे सुरक्षा बल के मुख्य सुरक्षा आयुक्त राजा राम ने संवाददाता सम्मेलन में सोमवार को कही. छपरा जंकशन का निरीक्षण करने के बाद उन्होंने कहा कि इंटीग्रेटेड प्रोटेक्शन सिस्टम एकीकृत सुरक्षा प्रणाली से इस स्टेशन को लैस किया जायेगा. जिससे जंकशन की सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत होगी.
उन्होंने कहा कि पूरे स्टेशन की गतिविधियों पर सीसीटीवी कैमरे से नजर रखा जायेगा. इसके लिए टेंडर कर दिया गया है. सुरक्षा नियंत्रण कक्ष बनकर तैयार है. मुख्य द्वार पर लॉगेज लगा दिया गया है. फ्रेम डोर मेटल डिटेक्टर ऑर अंडर मेटल डिटेक्टर जैसे आधुनिक सुरक्षा जांच उपकरण लगाये जायेंगे. मुख्य सुरक्षा आयुक्त ने छपरा आरपीएफ पोस्ट के कार्यो की सराहना की और सभी पुलिस पदाधिकारियों को पुरस्कृत करने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि निरीक्षण के दौरान जो कमियां पायी गयी है, उसे दूर करने का निर्देश दिया गया है. आवास की कमी है. बैरक में भी मूलभूत संसाधनों की कमी है.
उन्होंने कहा कि पोस्ट के कार्यालय में भी सुधार की जरूरत है. उन्होंने कहा कि यात्रियों और रेल संपत्ति की सुरक्षा को बेहतर बनाया हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. अपराध पर नियंत्रण के लिए आवश्यक निर्देश दिया गया है. अपराधियों को चिन्हित करने और उनकी गतिविधियों पर नजर रखने के लिए दिशा-निर्देश जारी किया गया है. उन्होंने कहा कि हम अपराधी के स्टेशन पर आने और अपराधकर्म की घटना को अंजाम देने का इंतजार नहीं करेंगे. उन्होंने अपराध करने से रोकेंगे.
सजाम की मुख्य धारा से भी अपराधियों को जोड़ने की पहल आरपीएफ करेगी. फिर भी अपराधी नहीं मानेंगे तो, उन्हें हवालात की हवा खानी पड़ेगी. उन्होंने आम लोगों से अपराध रोकने में सहयोग की अपील की और कहा कि अधिकांश लोगों के पास स्मार्टफोन है. इसके जरिये अपराधियों का फोटो आरपीएफ को भेजे. इस पर कार्रवाई होगी. अपराधियों के बारे में सूचना देने वालों का नाम पता गोपनीय रखा जायेगा. मुख्य सुरक्षा आयुक्त ने हा कि रेलवे का मुख्य कार्य यात्री व सामानों की ढुलाई करना है. इसमें आरपीएफ की महत्वपूर्ण भूमिका ट्रेनों के परिचालन में समयपालन और संरक्षा के नियमों की पालन सुनिश्चित करना है.
उन्होंने कहा कि चेनपुलिंग इसमें बाधक है. इसके लिए चेनपुलिंग रोकने का स्थायी उपाय किया जा रहा है. आरपीएफ लोगों की सोच बदल रही है. पंचायत प्रतिनिधियों-शिक्षण संस्थानों के प्रधानों और आम जनों के साथ बैठक कर उन्हें प्रेरित किया जा रहा है. चेनपुलिंग करने वालों के खिलाफ की जाने वाली दंडात्मक कार्रवाई से भी उन्हें अवगत कराया जा रहा है.
चेनपुलिंग रोकने में जिन गांवों के ग्रामीण सहयोग नहीं करेंगे, वहां के लोगों के खिलाफ सामूहिक जुर्माना किया जायेगा. उन्होंने कहा कि चेन पुलिंग आर्थिक उन्नति पर ब्रेक है. एक्सप्रेस ट्रेन के एक घंटा विलंब होने पर 70 लाख और पैसेंजर ट्रेन के एक घंटा विलंब होने पर 20 लाख रूपये का आर्थिक नुकसान होता है. इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक डीके शर्मा, उप निरीक्षक अभय कुमार राय, गिरिजेश विश्वकर्मा, भरत प्रसाद, रामवृक्ष समेत सभी पदाधिकारी मौजूद थे. इस दौरान मुख्य सुरक्षा आयुक्त ने आरपीएफ बैरक में पौधा रोपन भी किया.
पसंद की बीज अनुदान के दायरे से बाहर, किसान परेशान

Next Article

Exit mobile version