जूनियर स्टेट कबड्डी प्रतियोगिता के लिए सारण टीम का हुआ चयन
छपरा : आगामी 14 दिसंबर से वैशाली में आयोजित हो रहे जूनियर स्टेट कबड्डी चैंपियनशीप के लिए सारण की टीम का चयन किया गया. चयन के लिए स्थानीय शिशु पार्क में आयोजित ट्रायल में बालक और बालिका वर्ग में लगभग 200 खिलाड़ियों ने भाग लिये. जिसमे से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन किया […]
छपरा : आगामी 14 दिसंबर से वैशाली में आयोजित हो रहे जूनियर स्टेट कबड्डी चैंपियनशीप के लिए सारण की टीम का चयन किया गया. चयन के लिए स्थानीय शिशु पार्क में आयोजित ट्रायल में बालक और बालिका वर्ग में लगभग 200 खिलाड़ियों ने भाग लिये. जिसमे से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन किया गया. कबड्डी संघ के सचिव डॉ सुरेश प्रसाद सिंह, यशपाल सिंह तथा पंकज कश्यप ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामना दी. बालक वर्ग में मोहित,
अमित, रोहित, प्रिंस, राजन, विकास, राजकुमार, रंजन, सौरभ, अविनाश, मुनमुन तथा नितेश का चयन हुआ. जबकि बालिका वर्ग में प्राची, अंजलि, मंदिरा, सोनम, मनीषा, अनामिका, निशा, नेहा, अनु, काजल तथा अंजलि को चयनित किया गया है. प्रतियोगिता में टीम मैनेजर के रूप में राहुल सिंह तथा कौशलेन्द्र सिंह, जबकि कोच के रूप में राजेश कुमार सिंह तथा आशुतोष सम्मिलित रहेंगे.