तीन लुटेरे धराये, छह बाइकें बरामद

कार्रवाई. गिरोह में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए हो रही है छापेमारी सारण पुलिस को मिली महत्वपूर्ण कामयाबी छपरा (सारण) : लूट व चोरी की आधा दर्जन बाइक के साथ तीन अपराधियों को गिरफ्तार करने में सारण पुलिस ने महत्वपूर्ण कामयाबी हासिल की है. इस आशय की जानकारी पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार राज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2016 3:55 AM

कार्रवाई. गिरोह में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए हो रही है छापेमारी

सारण पुलिस को मिली महत्वपूर्ण कामयाबी
छपरा (सारण) : लूट व चोरी की आधा दर्जन बाइक के साथ तीन अपराधियों को गिरफ्तार करने में सारण पुलिस ने महत्वपूर्ण कामयाबी हासिल की है. इस आशय की जानकारी पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार राज ने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में सोमवार को दी. एसपी राज ने बताया कि एकमा थानाध्यक्ष नीरज कुमार और मांझी थानाध्यक्ष प्रभाकर पाठक के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया था. गठित पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर नरहनी गांव में छापेमारी कर आकाश कुमार सिंह को गिरफ्तार किया जिसके पास से लूट व चोरी की दो बाइक बरामद की गयी.
गिरफ्तारी के बाद पुलिस के समक्ष आकाश ने कई महत्वपूर्ण जानकारी दी. उसी के आधार पर पुलिस ने मधुबन और नरपलिया मदनसाठ मठिया गांव में छापेमारी की जहां से धीरज कुमार मिश्रा तथा सूरज कुमार गिरि को भी गिरफ्तार किया जिनके पास से चार बाइक पुलिस ने बरामद की. बरामद सभी बाइक लूट व चोरी की है. इसका कोई कागजात गिरफ्तार युवकों ने पेश नहीं किया. जांच पड़ताल करने पर पता चला कि सभी बाइक लूट व चोरी की है. इसके वास्तविक मालिकों का पता लगाया जा रहा है. एसपी ने बताया कि इस गिरोह में शामिल अन्य अपराधियों का भी पता लगा लिया गया है
जिनकी गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि चोरी व लूट की बाइक खरीदने वाले भी जेल जायेंगे. उन्होंने कहा कि जिनके पास भी चोरी की बाइक है. वह थाने में जमा कर सकते है और बेचने वालों के बारे में जानकारी दे सकते हैं. उनका नाम-पता गोपनीय रखा जायेगा.
एसपी ने बताया कि बाइक लूटेरा गिरोह का भंडाफोड़ करने वाली पुलिस टीम को पुरस्कृत किया जायेगा. पुरस्कार के रूप में नकद राशि व प्रशस्ति पत्र भी दिया जायेगा. गिरफ्तार अपराधियों को जेल भेजा जा रहा है. इस मामले में संलिप्त अन्य अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी चल रही है. इस गिरोह के भंडाफोड़ होने से पुलिस ने राहत की सांस ली है और पुलिस मनोबल बढ़ा है.

Next Article

Exit mobile version