10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जब्त वाहनों के मालिकों की शुरू हुई तलाश

पहल. वेबसाइट पर डाली गयी वाहनों की सूची जब्त वाहनों का रख-रखाव भी पुलिस के लिए बना मुसीबत छपरा (सारण) : थानों में सड़ रहे लावारिस वाहनों के वास्तविक मालिकों की तलाश पुलिस ने शुरू कर दी है. जिले के सभी थानों में जब्त कर रखे गये दोपहिया वाहनों की संख्या करीब दो हजार से […]

पहल. वेबसाइट पर डाली गयी वाहनों की सूची

जब्त वाहनों का रख-रखाव भी पुलिस के लिए बना मुसीबत
छपरा (सारण) : थानों में सड़ रहे लावारिस वाहनों के वास्तविक मालिकों की तलाश पुलिस ने शुरू कर दी है. जिले के सभी थानों में जब्त कर रखे गये दोपहिया वाहनों की संख्या करीब दो हजार से अधिक है. लावारिस हालत में बरामद बाइकों के अलावा अपराधियों के पास से लूट व चोरी के दोपहिया वाहन बड़ी संख्या में बरामद किये गयये है. बरामद वाहनों का कोई दावेदार थाने में नहीं पहुंच रहा है.
इस वजह से मुकदमों के अनुसंधान व निष्पादन में बाधा उत्पन्न हो रही है. वहीं जब्त वाहनों का रख-रखाव भी पुलिस के लिए मुसीबत बना हुआ है. वाहनों के दावेदारों को ढूंढ़ने के लिए पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार राज ने सभी थानाध्यक्षों और अनुसंधानकर्ताओं को कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी किया है.
वेबसाइट पर वाहनों की सूची अपलोड : थानों में जब्त कर रखे गये वाहनों की सूची सारण पुलिस की वेबसाइट पर अपलोड की गयी है. अपलोड सूची में वाहन का नाम, कंपनी का नाम, इंजन नंबर, चेचिस नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर और उससे जुड़ी अन्य जानकारी भी उपलब्ध करायी गयी हैं. साथ ही वाहन चोरी और लूट की प्राथमिकी दर्ज कराने वालों को अपने वाहनों की पहचान करने का भी निर्देश दिया गया है. थानाध्यक्षों और अनुसंधानकर्ताओं को यह निर्देश दिया गया है कि प्राथमिकी दर्ज कराने वाले सूचकों को बुलवा कर और अन्य थानों में भेजकर अपने वाहन की पहचान करने को कहें.
बीमा राशि ले चुके दावेदार हैं चुप : लूट और चोरी हो चुके वाहनों की बीमा राशि हासिल कर चुके वाहन मालिक चुप्पी साधे बैठे हैं. अपराधियों के पास से वाहन बरामद होने की जानकारी होने के बावजूद वैसे वाहन मालिक दावा नहीं कर रहे हैं, जो बीमा कंपनी से मुआवजे की राशि प्राप्त कर चुके हैं. पुलिस वैसे वाहनों को भी चिह्नित कर रही है, जिनके मालिक बीमा कंपनी से मुआवजा ले चुके हैं. जिन वाहनों के मालिकों को मुआवजा भुगतान हो चुका है, उन वाहनों को बीमा कंपनी को दिया जायेगा. इसके लिए बीमा कंपनी दावा कर सकती है. संबंधित कंपनियों से पत्राचार करने का निर्देश दिया जा रहा है.
रख-रखाव में उत्पन्न हो रही है बाधा : जब्त वाहनों के रख-रखाव में बाधा उत्पन्न हो रही है. थानों में खुले आसमान के नीचे रखे गये वाहन सड़ रहे हैं. इसके लिए थानों में पर्याप्त जगह भी नहीं है. सड़ने के कारण वाहन कबाड़ हो चुके हैं. इस वजह से थानों की हालत कबाड़खाने का रूप लेती जा रही है. वाहनों के सड़ने के कारण मालखाना का प्रभार अदान-प्रदान करते समय बाधा उत्पन्न होती है.
थाने में जंग खाते जब्त किये गये वाहन.
क्या कहते हैं एसपी
थानों में जब्त कर रखे गये वाहनों के वास्तविक हकदारों की तलाश की जा रही है. इसके लिए कई स्तर पर प्रयास शुरू किये गये हैं. जब्त वाहनों की सूची सारण पुलिस की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गयी है. सभी थानाध्यक्षों और अनुसंधानकर्ताओं को भी कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये गये हैं.
पंकज कुमार राज, पुलिस अधीक्षक,सारण

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें