घटना की खबर सुन हतप्रभ रह गये परिजन

मढ़ौरा : हथिसार पंचायत के नरहरपुर चमारी निवासी मृतक के परिजनों में उनका अकेला भतीजा धनंजय ही था, परिवार के सभी सदस्य मृतक के भतीजी की रीढ़ की हड्डी टूटने से पटना हॉस्पिटल में भर्ती होने के कारण सभी सदस्य पटना के हॉस्पिटल गये थे. एकाएक हुई घटना से हतप्रभ मृतक के भतीजे को समझ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2016 4:33 AM

मढ़ौरा : हथिसार पंचायत के नरहरपुर चमारी निवासी मृतक के परिजनों में उनका अकेला भतीजा धनंजय ही था, परिवार के सभी सदस्य मृतक के भतीजी की रीढ़ की हड्डी टूटने से पटना हॉस्पिटल में भर्ती होने के कारण सभी सदस्य पटना के हॉस्पिटल गये थे. एकाएक हुई घटना से हतप्रभ मृतक के भतीजे को समझ नहीं आ रहा था कि वो क्या करे क्या न करे. इधर घटना की सुचना पाकर स्थानीय मुखिया मुंद्रिका राय, पूर्व मुखिया कौशल किशोर यादव, सरपंच ध्रुवनारायण सिह, बीडीसी सदस्या मेनका देवी, गौरा के पूर्व मुखिया गणेश राय सहित सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित थे.

घंटो सड़क जाम रहने के बाद मुखिया मुंद्रिका राय की सूचना पर मढ़ौरा सीओ के आदेशानुसार अंचल कर्मचारी सुरेन्द्र सिंह ने घटना स्थल पर पहुंच कर मृतक के परिजन को पारिवारिक लाभ योजना के अंतर्गत बीस हजार रुपये दिया गया. तत्पश्चात शव को शव वाहन से पोस्टमॉर्टम के छपरा भेजा गया. बस चालक पर प्राथमिकी दर्ज की गयी. उसके बाद स्थानीय मुखिया और गौरा प्रभारी के प्रयास के सड़क को खाली कराकर यातायात चालू कराया गया.

गौरा ओपी प्रभारी अरविंद कु सिह ने बताया कि मृतक के भतीजे के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर गाडी को कब्जे में लेकर जांच की जा रही है. बता दें कि यह घटना गौरा ओपी क्षेत्र के समिप घटी . गोपालपुर बाजार पर मशरख से छपरा जा रही रामदूत बस ने नरहरपुर चमारी निवासी बुटन राय को कुचल दिया, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गयी.

Next Article

Exit mobile version