डेबिट कार्ड से रिजर्वेशन टिकट ले सकेंगे यात्री
छपरा (सारण) : पूर्वोत्तर रेलवे छपरा जंकशन के रिजर्वेशन काउंटर से अब यात्री डेविट कार्ड से भी आरक्षित टिकट ले सकेंगे. पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल रेल प्रशासन ने इसकी सुविधा बहाल कर दी है. आरक्षण टिकट काउंटर पर रेल प्रशासन द्वारा चार पीओएस मशीन लगाया गया है जो सोमवार से काम करना शुरू कर दिया. […]
छपरा (सारण) : पूर्वोत्तर रेलवे छपरा जंकशन के रिजर्वेशन काउंटर से अब यात्री डेविट कार्ड से भी आरक्षित टिकट ले सकेंगे. पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल रेल प्रशासन ने इसकी सुविधा बहाल कर दी है. आरक्षण टिकट काउंटर पर रेल प्रशासन द्वारा चार पीओएस मशीन लगाया गया है जो सोमवार से काम करना शुरू कर दिया.
वाराणसी मंडल रेलवे जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि कैशलेश सुविधा को बढ़ावा देने के लिए भारतीय स्टेट बैंक की
ओर से प्वाइंट ऑफ सेल
(पीओएस) मशीन लगाया गया है. इस सेवा के बहाल हो जाने से नगद राशि भुगतान करने के बजाय डेविट कार्ड से भुगतान कर सकेंगे. यह सुविधा आज से काम करने लगी है. नोट बंदी के बाद कैश को लेकर परेशान यात्रियों को राहत मिलने की संभावना है.
कंप्यूटरीकृत आरक्षण केंद्र पर लगा चार पीओएस मशीन