शांति व सद्भाव के साथ विभिन्न संस्थाओं ने निकाला जुलूस-ए-मोहम्मदी

हिंदु भाइयों ने भी किया जुलूस में शिरकत लोगों की सहायता ही सच्ची इबादत : अनिल छपरा (सारण) : गरीब-असहाय लोगों की सहायता ही ईश्वर की सच्ची इबादत है. उक्त बातें डॉ अनिल कुमार ने ईद मिलादुनबी के अवसर पर श्यामचक स्थित संजीवनी नर्सिंग होम एवं मेटरनिटी सेंटर की ओर से कंबल का वितरण करते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2016 5:24 AM

हिंदु भाइयों ने भी किया जुलूस में शिरकत

लोगों की सहायता ही सच्ची इबादत : अनिल
छपरा (सारण) : गरीब-असहाय लोगों की सहायता ही ईश्वर की सच्ची इबादत है. उक्त बातें डॉ अनिल कुमार ने ईद मिलादुनबी के अवसर पर श्यामचक स्थित संजीवनी नर्सिंग होम एवं मेटरनिटी सेंटर की ओर से कंबल का वितरण करते हुए कही. डॉ कुमार ने कहा कि ईदमिलादुन्नबी का त्योहार समाज में एकता व भाईचारा का पैगाम देता है. पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब ने भी समाज के वंचित तबके की सेवा और सहायता करने का संदेश दिया है.
उन्होंने आज के दिन को सामाजिक समरसता और समाज सेवा का दिन बताया. डॉ संजू प्रसाद ने कहा कि भीषण ठंड के इस मौसम में गरीब व असहाय लोगों की सहायता करने का यह कार्य काफी सराहनीय है. संजीवनी नर्सिंग होम एवं मेटरनिटी सेंटर की ओर से किये जा रहे सामाजिक कार्यों की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि साधन संपन्न लोगों को भी आगे आने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि अपने मूल कार्यों के साथ-साथ सामाजिक दायित्वों का भी निर्वहन करना चाहिए. इस अवसर पर श्वेता सिंह, रिता देवी, जुही कुमारी मौजूद थे.
इस दौरान एक सौ लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया. कंबल पाकर गरीब लोगों ने चिकित्सक दंपती के प्रति आभार जताया.

Next Article

Exit mobile version